यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 04-10-2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिलासपुर रैली से पहले प्रदेश में बवाल मच गया है। हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर की सरकार ने प्रधानमंत्री की रैली की कवरेज के लिए पत्रकारों से कैरेक्टर सर्टिफिकेट यानी चरित्र प्रमाण पत्र मांग डाले। इस संबंध में बिलासपुर के जिला लोक संपर्क अधिकारी (डीपीआरओ ) ने आदेश जारी किया।
प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को एम्स और किरतपुर-मनाली फोरलेन के एक हिस्से का उद्घाटन करने के लिए बिलासपुर व कुल्लू दौरे पर आ रहे हैं। इस आदेश में कहा गया है कि सभी पत्रकारों, फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर कैरेक्टर सर्टिफिकेट जमा कराएं। सरकार की तरफ से संचालित दूरदर्शन केंद्र और एआईआर की टीम को भी नहीं बख्शा गया।
कैरेक्टर सर्टिफिकेट के बाद ऑफिस तय करेगा कि उन्हें कवरेज की एंट्री मिलेगी या नहीं। कांग्रेस ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चरित्रहीन भाजपा नेता हिमाचल के चरित्रवान पत्रकारों के कैरेक्टर सर्टिफिकेट मांग रहे हैं। कैरेक्टर सर्टिफिकेट मांगने का पता चलते ही हिमाचल की भाजपा सरकार की चौतरफा आलोचना होने लगी।
इसके बाद सरकार हरकत में आई। डीजीपी संजय कुंडू ने इस बारे में ट्वीट के जरिए कहा कि मंगलवार को प्रधानमंत्री की रैली की कवरेज के लिए पत्रकारों का स्वागत है। हिमाचल पुलिस की तरफ से उन्हें पूरा सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने किसी तरह की असुविधा के लिए खेद जताया। हालांकि डीपीआरओ के आदेशों का उन्होंने कोई जिक्र नहीं किया। माना जा रहा है कि इसके बाद यह आदेश वापस ले लिया गया।
पत्रकारों से कैरेक्टर सर्टिफिकेट मांगने का कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया। अखिल भारतीय कांग्रेस प्रवक्ता एवं हिमाचल मीडिया प्रभारी अलका लांबा ने ट्वीट करके कहा कि चरित्रहीन भाजपा नेता- हिमाचल के चरित्रवान पत्रकारों के कैरेक्टर सर्टिफिकेट मांग रहे हैं।