स्वर्ण नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन, मांग पूरी न हुई तो होंगे उग्र आंदोलन

हिमाचल प्रदेश में स्वर्ण नेताओं की गिरफ्तारी का मुद्दा जोर पकड़ता जा रहा है। स्वर्ण नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के ददाहू में आज स्वर्ण समाज से जुड़े सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे

स्वर्ण नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन, मांग पूरी न हुई तो होंगे उग्र आंदोलन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    20-03-2022

हिमाचल प्रदेश में स्वर्ण नेताओं की गिरफ्तारी का मुद्दा जोर पकड़ता जा रहा है। स्वर्ण नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के ददाहू में आज स्वर्ण समाज से जुड़े सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे। लोगों ने सरकार से गिरफ्तार की गई स्वर्ण नेताओं को जल्द रिहा करने की मांग की।

राजधानी शिमला में प्रदर्शन के बाद स्वर्ण नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में जिला सिरमौर में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे है। रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के ददाहू में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और साफ चेतावनी दी है कि यदि जल्द स्वर्ण नेताओं को रिहा नहीं किया गया तो लोग बड़े आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे। 

मीडिया से बात करते हुए प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि झूठे मुकदमे बनाकर स्वर्ण नेताओं की गिरफ्तारी की गई है जो बिल्कुल गलत है और इसी स्वर्ण समाज द्वारा सहन नहीं किया जाएगा। 

लोगों ने बताया कि अभी स्वर्ण समाज द्वारा शांतिपूर्वक तरीके से यह प्रदर्शन किए जा रहे हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री व राज्यपाल से मांग की जा रही है कि निर्दोष स्वर्ण नेताओं को तुरंत रिहा किया जाए और यदि मांग पूरी नहीं हुई तो उन्हें मजबूरन आंदोलन का रास्ता बनाना पड़ेगा