3.11 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़का का डॉ बिन्दल ने किया शिलान्यास
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 20-04-2021
विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने गत दिन 3.11 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली जाबल कनोटी-सुरला-आमटा सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस सड़क के बनने से सुरला सहित आसपास की 6 पंचायतों के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा।
इससे पहले डा. राजीव बिन्दल ने 261 करोड़ रुपये की लागत से डा. परमार मैडिकल काॅलेज एवं अस्पताल के निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण करते हुए केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग और मैडिकल काॅलेज प्रशसान को निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि जन हित में मैडिकल काॅलेज के भवनों को निर्माण कार्य में तेजी लाएं ताकि आम जन को इसका लाभ मिल सके।
डा. बिन्दल ने नाहन-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर कारमेल स्कूल के समीप तंग मोड़ का भी जायजा लिया। इस मोड़ पर पिछले कई दिनों से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं।
जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग और अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस एक्सीडेंटल स्पाॅट को तुरंत ठीक किया जाए और दुर्घटना से बचाव के लिए के लिए आवश्यक पग उठाए जाएं।
डा. राजीव बिन्दल ने 12 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन बनोग-देवका-सुरला सड़क के सुधारीकरण कार्य का जायजा भी लिया।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से सड़क कार्य को गुणवत्ता के साथ तीव्रता से करने के आदेश भी दिए। यह सड़क दर्जनों पंचायतों की लाईफ लाईन की तरह है और इस सड़क पर बनाई जा रही नालियां और अन्य चैडीकरण के कार्य से जनता को लाभ मिलेगा।
डा. बिन्दल ने जाबल कनोटी-सुरला आमटा सड़क के शिलान्यास अवसर पर जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में सड़कों, पेयजल और स्वास्थ्य सेवाओं में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार के कार्यकाल में नाहन विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्य हो रहे हैं।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, राकेश गर्ग, मनीष चैहान, प्रीत मोहन शर्मा के अलावा लोक निर्माण विभाग व अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।