पांच दिन में बारिश में बह गए 219 करोड़, प्रदेश में जल शक्ति विभाग की 1140 पेयजल और 310 सिंचाई योजनाएं बंद
हिमाचल में मानसून ने शुरुआती दौर में ही तबाही मचा दी है। पांच दिन में 19 लोगों की मानसून के कारण हुई दुर्घटनाओं में जान जा चुकी है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 19 मौतों में से पांच डूबने से व नौ लोगों की मौत सडक़ हादसों में हुई
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 29-06-2023
हिमाचल में मानसून ने शुरुआती दौर में ही तबाही मचा दी है। पांच दिन में 19 लोगों की मानसून के कारण हुई दुर्घटनाओं में जान जा चुकी है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 19 मौतों में से पांच डूबने से व नौ लोगों की मौत सडक़ हादसों में हुई है। एक व्यक्ति की मौत भू-स्खलन के कारण और एक अज्ञात कारण से हुई है।