हरोली में बनेगा बल्‍क ड्रग पार्क, विपक्ष को रास नहीं आ रहा विकास : जयराम ठाकुर 

हरोली में बनेगा बल्‍क ड्रग पार्क, विपक्ष को रास नहीं आ रहा विकास : जयराम ठाकुर 

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना  03-11-2020

 मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। सीएम ने कहा सात महीनों के बाद लोगों से सीधे संवाद में आए हैं। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर दिया है। हिमाचल में विपक्ष कोरोना को लेकर बातें कर रहा था। लेकिन पंजाब की स्थिति पर मुंह बंद हो गया।
 
हिमाचल ने कैसे कोरोना काबू किया, ऐसे प्रयास पंजाब समेत अन्य राज्यों के भी होने चाहिएं। प्रदेश कांग्रेस में क्या चल रहा है, इस बारे में उन्‍हें कुछ नहीं कहना, लेकिन पता चला है कि राहुल गांधी पांच दिन हिमाचल में रहे किसी कांग्रेस नेता को जानकारी नहीं थी। इससे साफ है कि कांग्रेस में क्या चल रहा है। हमारा देश मजबूत नेतृत्व के हाथों में है, जिन्होंने हर चुनौती का सामना किया और हल किया।
 
चीन, कोरोना, जम्मू कश्मीर मसला सब हल किए। पूरे भारत को एक झंडे के नीचे लाए। सीएम ने कहा बल्क ड्रग पार्क के लिए सबसे उपयुक्त स्थान ऊना के हरोली में है और यहां स्‍थापित करने के लिए हमने पूरी ताकत झोंकी है। सभी बड़े नेताओं से बात की गई है। इससे पूरे हिमाचल को फायदा होगा।
 
लेकिन पंचायतें बनें या ऐसे कार्य करें तो विपक्ष के लोग हल्ला कर रहे हैं। वित्त का संकट है, लेकिन लोगों की जरूरत है। बल्क ड्रग पार्क के काम को रोकने के लिए बहाने बनाए जा रहे हैं। हरोली में उस जगह भालू रहते हैं और जंगल कटेंगे ये हास्यस्पद है। कभी तो सहयोग करें विपक्ष के नेता व विकास के लिए काम करें। ढाई साल में चिट्टा से कोई मौत नहीं।
 
 स्वां तटीकरण का काम सुनियोजित तरीके से पूरा किया जा रहा है। अब 2022 को फिर भाजपा सरकार लाने के लिए प्रयास अब से शुरू हो गए हैं। अगले चुनाव में हरोली में बदलाव चाहिए आप जो बोलो वो होगा, एक बार भाजपा को जिताना होगा। सीएम ने कहा कांग्रेस सरकार प्रदेश पर 47 हज़ार करोड़ का ऋण छोड़कर गई है।
 
तीन साल में कोई घोटाला नहीं सुना, लेकिन कांग्रेस में लाखों करोड़ का घोटाला करने में नेताओं में होड़ थी। सीएम ने कहा आरोप सब लगाते हैं पर साबित करके दिखाएं। 1100 नंबर पर झूठी शिकायत करने पर शिकायत कर्ता के खिलाफ भी मामला बनेगा। मामले की पड़ताल कर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।