यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 15-03-2021
चिंतपूर्णी नए बस स्टैंड पर दोपहर 12 बजे के करीब एक निजी गाड़ी चालक और श्रद्धालुओं के बीच हुई कहासुनी हाथापाई में बदल गई। यही नहीं इस हाथापाई में श्रद्धालुओं ने मोबाइल निजी चालक के सिर पर मारकर उसका सिर फोड़ डाला, जिससे बस स्टैंड पर माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया।
बाद में कुछ ही समय बाद चिंतपूर्णी पुलिस के पहुंचने पर दोनों पक्षों को शांत करवाया गया और थाने ले जाया गया। जहां घायल हुए निजी चालक का चिंतपूर्णी अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार उक्त लड़ाई की शुरुआत पुलिस बैरियर के नजदीक हुई थी। जहां पुलिस ने जालंधर से आए श्रद्धालुओं का बिना मास्क पहने चालान काट डाला। तभी उक्त निजी चालक भी बिना मास्क पहने वहां खड़ा था तो श्रद्धालुओं ने वहां निजी चालक की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये व्यक्ति भी बिना मास्क के खड़ा है इसका चालान क्यों नहीं काटा जा रहा।
इस पर दोनों पक्षों में उसी समय बहस शुरू हो गई थी। जिस दौरान भी पुलिस ने निजी चालक व श्रद्धालुओं को मौके पर शांत करवाया था, लेकिन कुछ समय बाद ही बस स्टैंड के पास आकर फिर दोनों पक्षों में बहस बाजी शुरू हो गई और मौके पर काफी लोग इकट्ठे हो गए और थोड़ी देर बाद ये मामला लड़ाई झगड़े में बदल गया और इस हाथापाई में चालक का यात्रियों ने सर फोड़ डाला।
वहीं दोनों पक्षों में थाने में जाकर काफी देर बहस होने के बाद आपसी समझौता हो गया। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने की है।