यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 30-04-2023
जिला सिरमौर उपमंडल शिलाई शिक्षा खंड बकरास के अंतर्गत शहीद कल्याण सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ में सत्र 2023-24 के लिए विद्यालय स्तर पर राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवकों का पंजीकरण कार्यक्रम अधिकारी राम भज शर्मा की देखरेख में किया गया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य और राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक राम भज शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना से कोई बड़ी सेवा नहीं है।
यह जो विद्यालय स्तर पर छोटे-छोटे शिविर आयोजित किए जाते हैं। यह शिविर विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण में सहायक बनते हैं। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए आज विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों एवं विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे है। सभी विद्यार्थियों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों के द्वारा विद्यालय परिसर, विद्यालय की दीवारों में उगी घास की सफाई , कक्षा कक्ष एवं गोद लिए गांव भीव की ओर जाने वाले रास्ते की सफाई की गई।
विद्यालय में पंचायत द्वारा दीवार का निर्माण करवाया गया था , परंतु उसकी भराई नहीं की गई थी और इसका निर्माण सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान स्वयंसेवकों के द्वारा किया गया था , परंतु अधिक बारिश के चलते मिट्टी बैठ गई अथवा मिट्टी धंस गई जिसके कारण पानी से विद्यालय परिसर भर जाता था। विद्यालय परिसर को समतल करने के लिए आज एक बार पुनः विद्यार्थियों के द्वारा मिट्टी डाली गई।
सभी विद्यार्थियों का सहयोग करने के लिए अंग्रेजी प्रवक्ता कल्याण सिंह, शारीरिक शिक्षक सुरेंद्र चौहान, कला स्नातक धर्मपाल शर्मा, वोकेशनल अध्यापक राजेंद्र सूर्यवंशी एवं प्रवीण कुमार मौजूद रहे। कार्यवाहक प्रधानाचार्य राम भज शर्मा ने कहा कि यह विद्यालय जिला सिरमौर के दुर्गम क्षेत्र एवं पिछड़ी पंचायत के अंतर्गत आता है परंतु इस विद्यालय के स्वयंसेवक निस्वार्थ भाव से सेवा करने से पीछे नहीं हटते है! इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।