छात्र जीवन में नितांत आवश्यक है अनुशासन , एनएसएस सिखाता है आपसी मेलजोल : कल्पना परमार

 सोलन जिला के सीनियर सेकंडरी स्कूल गौड़ा में चल रहे सात दिवसीय आवासीय एनएसएस शिविर में स्कूल के 50 स्वयंसेवी हिस्सा ले रहे हैं

छात्र जीवन में नितांत आवश्यक है अनुशासन , एनएसएस सिखाता है आपसी मेलजोल : कल्पना परमार


 यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  09-10-2022

 सोलन जिला के सीनियर सेकंडरी स्कूल गौड़ा में चल रहे सात दिवसीय आवासीय एनएसएस शिविर में स्कूल के 50 स्वयंसेवी हिस्सा ले रहे हैं। शिविर के दौरान दोपहर के बौद्धिक सत्र में अंतरराष्ट्रीय मैराथन रनर व प्रवक्ता इतिहास सीसे स्कूल मंझोल कल्पना परमार ने स्वयंसेवियों को संबोधित किया। उन्होंने स्वयं सेवियों को अनुशासन में रहकर चुनौतियों से लड़ते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। 
 
 
कल्पना परमार ने कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन नितांत आवश्यक है। सभी सफलताओं का रास्ता अनुशासन से होकर गुजरता है। छात्रों में नेतृत्व के गुणों का विकास करने के लिए अनेक उपाय सुझाए। उन्होंने कहा कि एनएसएस से जुड़कर हम राष्ट्र सेवा करते हैं। साथ ही इससे हमें साथ कार्य करने की  प्रेरणा मिली है। शिक्षा के साथ-साथ हमें एनएसएस व एनसीसी से जुडऩा चाहिए। इससे हमारे व्यक्तित्व का विकास होता है। 
 
 
स्कूल की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रितु धीर व संदीप मंमगाई ने बताया कि सीसे स्कूल गौड़ा में 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में स्कूल के 50 एनएसएस स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं। शिविर के दौरान स्वयंसेवियों ने एनएसएस वाटिका व स्कूल भवन के पीछे बरसात में उगी झाडिय़ों को काटकर साफ किया। 
 
 
छात्रा स्वयंसेवकों ने हरिओम गौशाला में गायों के लिए घास काटा और पहले से कटे घास को उठाकर गौशाला तक पहुंचाया । छात्र स्वयंसेवियों ने गौशाला में गायों के लिए बने उबड़ खाबड़ फर्श की मरम्मत की और गायों को चारा परोसा। हरि ओम गौशाला के संचालक कपिल ठाकुर ने गौशाला में सेवा देने के लिए एनएसएस स्वयंसेवकों व कार्यक्रम अधिकारियों का धन्यवाद किया।