यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 09-10-2022
जिला कुल्लू के पारला भुंतर में एक दुकानदार पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। इस घटना में युवक को सिर, हाथ, मुंह में चोटें आई है। घायल युवक ने इस संबंध में भुंतर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 324, 504, 34 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव रूआडू खनू राम ने बताया कि वह पारला भुंतर में चिकन शॉप की दुकान करता है। बीते शनिवार को शाम के समय वह अपनी दुकान बंद करके साथ लगती मोमो की रेहड़ी में गया। वहां पर जब मोमो खा रहा था तो उसी समय ऊपर की तरफ से करण, कृष्णा और उनकी माता गाली ग्लौच करती हुई आईं।
इसी बीच कृष्णा ने अपने हाथ में लिए चाकू से उसके सिर पर वार कर दिया। वहीं, कर्ण और उसकी माता ने भी मिलकर बारी-बारी से उसी चाकू से वार किए। जिससे उसके हाथ, मुहं, दाहिनी साइड की पसली पर चोटं लगी है। उसी समय मौका पर घायल युवक की माता व रिंकू ने मारपीट बचाया है।
ऐसे में घायल युवक ने पुलिस ने चाकू से वार करने वाले तीनों लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि भुंतर थाने में मामला दर्ज किया गया है। मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है।