छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब में शुरू हुआ सात दिवसीय एनएसएस शिविर 

राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पावटा साहिब में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ खंड समन्वय अधिकारी एवम प्रधानाचार्य राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डॉ. दीर्घायु प्रसाद ने किया।

छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब में शुरू हुआ सात दिवसीय एनएसएस शिविर 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   17-12-2021
 
राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पावटा साहिब में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ खंड समन्वय अधिकारी एवम प्रधानाचार्य राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डॉ. दीर्घायु प्रसाद ने किया।
 
यह शिविर 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक विद्यालय प्रांगण व गोद लिए हुए तारूवाला गांव में आयोजित होगा। मुख्य अतिथि के साथ इस शिविर में स्रोत अधिकारी के रूप में अधीक्षक कामराज चौहान , बीआरसीसी बलबीर चौधरी , शिक्षक चतर सिंह व शास्त्री संजय शर्मा ने भी शिरकत की।
 
विद्यालय समिति के अध्यक्ष दलीप राणा ,  प्रधानाचार्य डॉ प्रेम पाल ठाकुर , विद्यालय के समस्त अध्यापक व स्वयंसेवकों द्वारा मुख्य अतिथि व उनके साथ आए हुए सभी अधिकारियों का स्वागत सत्कार किया गया। कार्यक्रम अधिकारी नरेश शर्मा द्वारा एनएसएस की उत्पत्ति व उद्देश्य पर सम्पूर्ण जानकारी दी गयी।
 
उन्होंने कहा कि कोविड 19 के सभी मानदंडों के अनुसार इस शिविर को आयोजित किया जाएगा व स्वयंसेवकों में अगर सर्दी जुकाम के लक्षण पाए गए तो उनको शिविर में भाग नहीं लेने दिया जाएगा।
 
साथ में बच्चों को मास्क व उचित दूरी बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए है। इस अवसर पर शिक्षक दीप राम शर्मा व प्रवक्ता राजेंद्र सिंह ने भी अपने विचार साझा किये। इस शिविर में 50 स्वयंसेवक हिस्सा ले रहे है। स्वयंसेवकों द्वारा बंदे मातरम , एनएसएस गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए ।
 
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक प्रवक्ता दया राम , संजय भारद्वाज , मीनाक्षी शर्मा , हेमा सैनी , नंदनी , मोहिनी व शिक्षक महेंद्र , रोहित , दीप राम , सुनीता यादव , पूनम शर्मा , नरेंद्र कौर , अर्पणा ,नाजिया व विद्यालय के अन्य सभी शिक्षक मौजूद रहे।