छैला, नेरीपुल, यशवंत नगर, कुम्हारहट्टी सड़क निर्माण कार्य जुलाई 2025 तक होगा पूरा : कौंडल
यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़ 14-08-2021
छैला, नेरीपुल, यशवंत नगर, कुम्हारहट्टी सड़क की कुल लंबाई 84.825 किमी है l (0/0 से 84/825 तक) यह सड़क लोक निर्माण विभाग मंडल ठियोग, राजगढ़, सोलन व कसौली के अधीन आती है l
वर्ष 2019 में सरकार द्वारा इस सड़क की मुरम्मत एवं रखरखाव के कार्य हेतु ओ.पी. बी.एम.सी.के अंतर्गत 4579.79 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है l
जुलाई 2020 में कार्य अवार्ड होने के बाद ठेकेदार द्वारा अगस्त 2020 में सड़क मुरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है l
यह जानकारी लोक निर्माण विभाग उपमंडल राजगढ़ के सहायक अभियंता दिलीप सिंह कौंडल ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।कौंडल ने मीडिया को बताया कि उपरोक्त सड़क के कार्य को पूर्ण करने की अवधि 5 साल है, जो कि जुलाई 2025 में पूर्ण होगा l
अभी तक ठेकेदार द्वार रोड प्रोटेक्शन का कार्य पूर्ण कर दिया गया है l इसके अतिरिक्त वेट मिक्स मैकेडम कार्य 30 किलोमीटर तक किया गया है l साथ ही बिट्यूमेंनस कार्य भी 9 किलोमीटर तक किया गया है l
सहायक अभियंता कौंडल ने बताया कि भारी बरसात एवं ओवरलोडेड ट्रैफिक के कारण कुछ स्थानों पर गड्ढे पड़ गए थे । जिन्हें ठेकेदार द्वारा साथ साथ ही ठीक किया जा रहा है l
बरसात के कारण बंद पड़ी नालियों को भी खोला जा रहा है l इसके अतिरिक्त सड़क पर तारकोल बिछाने का कार्य बरसात के कारण अभी बंद है, जिसे बरसात के बाद शुरू कर दिया जाएगा। सेब सीजन को ध्यान में रखते हुए ठेकेदार द्वारा पर्याप्त मशीनरी साइट पर उपलब्ध कराई गई है। ताकि ट्रैफिक को किसी प्रकार की असुविधा न हो l
कौंडल ने क्षेत्र की जनता से अपील की कि लोक निर्माण विभाग का यथासमार्थ्य सहयोग करें। ताकि सड़कों के निर्माण और मरम्मत कार्यों को समय पर पूरा किया जा सके।