जांच टीम के लौटते ही जमींदोज़ हुई किंकरी देवी पार्क की 15 मीटर लंबी दीवार 

अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त पर्यावरण किंकरी देवी  की स्मृति मे उनके गृह नगर संगड़ाह करी 27 लाख से हो रहे पार्क निर्माण की जांच के लिए पंहुची टीम के लौटते ही पार्क की करीब 15 मीटर लंबी 1 दीवार जमींदोज हो गई

जांच टीम के लौटते ही जमींदोज़ हुई किंकरी देवी पार्क की 15 मीटर लंबी दीवार 

डीसी सिरमौरसे शिकायत के बाद शुरू हुई मामले की जांच

यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह       29-07-2022

अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त पर्यावरण किंकरी देवी  की स्मृति मे उनके गृह नगर संगड़ाह करी 27 लाख से हो रहे पार्क निर्माण की जांच के लिए पंहुची टीम के लौटते ही पार्क की करीब 15 मीटर लंबी 1 दीवार जमींदोज हो गई। डीसी सिरमौर के निर्देशानुसार उक्त बहुचर्चित पार्क के निरीक्षण के लिए मंगलवार पहली तथा गुरुवार को को दूसरी टीम पंहुची। 

ग्रामीण विभाग के सहायक अभियंता संदीप चौहान व कनिष्ठ अभियंता सूरज की टेक्निकल टीम द्वारा निर्माणकार्य की जांच किए जाने के दौरान विकास खंड संगड़ाह के कार्यवाहक एडीओ  संजय कांत के अलावा 3 कनिष्ठ अभियंता भी मौजूद रहे। 

जांच टीम द्वारा दीवार में आई दरारों संबंधी रिपोर्ट भी तैयार की जा चुकी है तथा सहायक अभियंता संदीप चौहान के अनुसार इसे उपायुक्त को सौंपा जाएगा। विडंबना यह रही की। टीम  के लौटने के कुछ घंटे बाद ही गत रात्रि पार्क की दीवार ढह गई, जिससे लुधियाना संपर्क मार्ग बंद हो गया और 33KV विद्युत Line संगड़ाह-चाढना को भी काफी क्षति पहुंची। 

विद्युत विभाग सहायक अभियंता नंद लाल के अनुसार शुक्रवार को सूचना मिलते ही लाइन की मुरम्मत का कार्य शुरु करवाया जा चुका है और Retaining Wall गिरने से लाइन को काफी नुकसान हुआ। PWD के अधिशासी अभियन्ता संगड़ाह रतन शर्मा ने कहा की, JCB व टिप्पर लगाए जा चुके हैं और कल तक लुधियाना सड़क पर यातायात बहाल हो पाएगा। 

गौरतलब है कि 27 लाख की लागत से निर्माणाधीन Kinkri Devi Park व Indoor Stadium संगड़ाह के निर्माण कार्य मे सरकारी में धन के दुरुपयोग व घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल की शिकायत दर्जन भर स्थानीय लोगों द्वारा उपायुक्त से की गई थी, जिसके बाद मंगलवार की पहली व दूसरी टीम ने इंक्वायरी की। 

उधर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी के पौत्र बिजेंद्र कुमार ने पार्क निर्माण मे धांधली व इसके तैयार होने से पहले ही मुख्य दीवार ध्वस्त होने पर नाराजगी जताई और इस बारे निष्पक्ष व कड़ी जांच की मांग प्रशासन व सरकार से की। 

उन्होंने प्रदेश सरकार व CM से जल्द पार्क तैयार करने की भी अपील की। कार्यवाहक BDO संगड़ाह हरमेश ठाकुर ने बताया कि, वह दीवार गिरने के बाद पार्क का निरिक्षण कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि, 50 मीटर की दीवार का करीब 15 मीटर का हिस्सा गिरा है और पंचायत को दोबारा दीवार बनाए जाने के बाद ही फाइनल पेमेंट की जाएगी। 

गौरतलब है कि, वर्ष 2019 मे तत्कालीन उपायुक्त डॉ आरके परुथी द्वारा 30 लाख की लागत के इस पार्क के लिए विभिन्न मदों से 27 लाख का Budget उपलब्ध करवाया गया था और उनके तबादले के बाद इसका निर्माण कार्य लंबित रहने के साथ-साथ अनियमितताएं भी होने लगी। Park की दीवार गिरने से यहां मौजूद चीढ़ के कुछ पेड़ भी ढह गए।