जांच में खरा नहीं उतरा दूध, ग्रीन-टी और विटामिन जिंक का सैंपल भी फेल

जांच में खरा नहीं उतरा दूध, ग्रीन-टी और विटामिन जिंक का सैंपल भी फेल

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 27-05-2020

बाजार में बेचा जा रहा दूध, ग्रीन टी और मल्टी विटामिन जिंक आयरन के भरे गए सैंपल जांच में खरे नहीं उतर सके हैं। सोलन में भरा गया दूध का सैंपल सब स्टैंडर्ड, मल्टी विटामिन जिंक आयरन मिस ब्रांडेड और ग्रीन टी का सैंपल भी मिस ब्रांडेड पाया गया है।

विभाग की ओर से अब कारोबारियों को नोटिस जारी किया जाएगा। संतोषजनक जवाब न मिलने पर विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा विभाग डॉ. एलडी ठाकुर ने बताया कि दूध का सैंपल सब स्टेंडर्ड पाया गया है।

वहीं मल्टी विटामिन जिंक आयरन और ग्रीन टी एक्सट्रेक्ट मिस ब्रांडेड पाए गए हैं। मिस ब्रांडेड होने पर 3 लाख और सब स्टैंडर्ड होने पर पांच लाख जुर्माना भी भुगतना पड़ सकता है। इससे पूर्व भी विभाग की ओर से सैंपल भरे गए थे, जो उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके थे।

अब तक 13 सैंपल फेल हो चुके हैं। इन सभी मामलों में कारोबारियों पर कार्रवाई की जा रही है। अभी भी विभाग को अन्य चार सैंपलों की रिपोर्ट आने का इंतजार है।

उधर, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा विभाग डॉ. एलडी ठाकुर ने बताया कि दूध का सैंपल सब स्टैंडर्ड पाया गया है। मल्टी विटामिन जिंक आयरन और ग्रीन-टी एक्स ट्रेक्ट मिस ब्रांडेड पाए गए हैं। कारोबारियों को जवाब देने के लिए 30 दिन का समय दिया गया है।