जून तक हिमचाल के हर घर में होगा नल , तीन महीनों में 50 हजार घरों को मिलेंगे पानी कनेक्शन

केंद्र सरकार ने हर घर को नल से जल जोड़ने के लिए 1200 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दे दी है। मंजूर किए गए इस बजट से हिमाचल में 50 हजार घरों को पानी के कनेक्शन से जोड़ा जाएगा। जल शक्ति विभाग ने इसका टारगेट भी तय कर दिया है

जून तक हिमचाल के हर घर में होगा नल , तीन महीनों में 50 हजार घरों को मिलेंगे पानी कनेक्शन

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  12-03-2023
 
केंद्र सरकार ने हर घर को नल से जल जोड़ने के लिए 1200 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दे दी है। मंजूर किए गए इस बजट से हिमाचल में 50 हजार घरों को पानी के कनेक्शन से जोड़ा जाएगा। जल शक्ति विभाग ने इसका टारगेट भी तय कर दिया है। अगले तीन माह के भीतर 30 हजार पानी के कनेक्शन दिए जाएंगे। जिसके बाद हर घर नल योजना का टारगेट हिमाचल पूरा कर लेगा। 
 
 
इस वित्त वर्ष के लिए पैसा मंजूर होने के बाद पानी की स्कीमों को भी अपग्रेड किया जाएगा। केंद्र ने पिछले वित्त वर्ष के 336 करोड़ रुपए के बजट को भी मंजूरी दे दी है। दावा किया जा रहा है कि अगले सप्ताह तक विभाग को यह पैसा मिल जाएगा। 100 प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए हिमाचल दो कदम दूर जल शक्ति विभाग ने 98 प्रतिशत घरों को नल से जल देने की सुविधा से जोड़ दिया है। शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए विभाग महज दो कदम दूर है। 
 
 
दावा किया जा रहा है कि यह अन्य राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा है। प्रदेश में कुल 17.36 लाख पानी के कनेक्शन लगाए जाने हैं। जिसमें से अब केवल 30 हजार कनेक्शन ही बचे हुए हैं। इस स्कीम को पीएम मोदी ने 15 अगस्त 2019 को शुरू किया था। जिसके बाद से हिमाचल बेहतर प्रदर्शन करता आया है। 
 
 
इसे लेकर केंद्र सरकार हिमाचल को 1100 करोड़ का इंसेंटिव भी दे चुका है। सचिव जल शक्ति अमिताभ अवस्थी ने यंगवार्ता न्यूज़ से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार ने हर घर को नल से जल जोड़ने के लिए 1200 करोड़ रूपए के बजट को मंजूरी दे दी है। अगले 3 महीने के भीतर 30,000 घरों को योजना से जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया है।