यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 13-04-2022
उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि जनता की शिकायतों का समाधान करना अधिकारियों की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में होना चाहिए। सुदूर गांव के लोग कार्यालयों के चक्कर नहीं लगा सकते और न ही इस प्रकार की सोच को समाज में पनपने देना चाहिए। वह बुधवार को जिला के राजस्व अधिकारियों के साथ विभिन्न मामलों पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डिमारकेशन इत्यादि के लिये लोगों से ऑन लाईन आवेदन स्वीकार करके इनका जल्द समाधान किया जाना चाहिए। वर्तमान में इस प्रकार के 591 मामले हैं।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तुरंत से इन सभी को निपटाने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि खानगी तकसीम के मामले जल्द निपटाए जाने चाहिए। इंतकाल का 6 माह से अधिक एक भी मामला नहीं होना चाहिए। आशुतोष गर्ग ने कहा कि राजस्व के न्यायालय में मामलों को गंभीरतापूर्वक लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ई जिला पोर्टल पर समस्त मामलों को अपडेट करके समय-समय पर इसकी मॉनीट्रिंग की जानी चाहिए। राजस्व अधिकारियों को उनसे जुड़े प्रत्येक मामले बारे संवेदनशील व हर समय सजग रहने की जरूरत है ताकि लोगों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध हो सकें और उनके काम बिना किसी बिलंब के पूरे हों।
उन्होनें कहा कि उप मण्डल स्तर पर रेडक्रॉस समिति गठित करके निधि एकत्रिकरण के उपरांत इसका 50 प्रतिशत जिला रेड क्रॉस सोसायटी को भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने नये खोले गए एसडीएम कार्यालय निरमण्ड, उप तहसील जरी तथा नये तहसील भवन कुल्लू के लिये फर्नीचर उपलब्ध करवाने के लिये जिला राजस्व अधिकारी को निर्देश दिये। उपायुक्त ने कहा कि नये पटवार भवनों के लिये 12 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। इसमें तारापुर, डुखरी गाहर तथा आनी उपमण्डल में भी चार पटवारखाने बनने है।
इस कार्य को करने के लिये प्रक्रिया जल्द शुरू की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में जिन लोगों से वसूली होनी है, उसे जल्द करवाया जाए। समस्त उपमण्डलों में इस प्रकार की वसूली की जानी है। उन्होंने जिला के किसी भी भाग में नाजायज कब्जों को तुरंत हटाने के लिये संबंधित एसडीएम को कहा।
इसके अलावा उपायुक्त ने राजस्व अधिकारियों के कार्यक्षेत्र से जुड़े समस्त मामलों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा आवश्यक निर्देश भी जारी किये। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रशांत सरकैक, समस्त एसडीएम तथा राजस्व अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।