जोनल अस्पताल में हर वीरवार को क्लब फुट शिशुओं की जांच करंगे विषेषज्ञ षिविर : डीएचओ 

जोनल अस्पताल मंडी में प्रत्येक वीरवार और लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में प्रत्येक बुधवार को क्लबफुट के लिए चेकअप , ऑपरेशन तथा उपचार किया जाता है।

जोनल अस्पताल में हर वीरवार को क्लब फुट शिशुओं की जांच करंगे विषेषज्ञ षिविर : डीएचओ 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  02-12-2021

जोनल अस्पताल मंडी में प्रत्येक वीरवार और लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में प्रत्येक बुधवार को क्लबफुट के लिए चेकअप , ऑपरेशन तथा उपचार किया जाता है। इसके लिए विशेषज्ञों की देखरेख में शिविर आयोजित किए जाते है।

यह जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश ठाकुर ने जोनल अस्पताल मंडी में आयोजित शिविर की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेन्द्र शर्मा के आदेशानुसार कलबफूट का यह शिविर आयोजित किया गया।

उन्होंने बताया कि क्लबफुट (टेढ़े-मेढ़े पैरों ) शिशुओं में जन्मजात दोश है, उसके उपचार हेतु यह शिविर आयोजित किए जा रहे है। डॉ. दिनेश ठाकुर ने बताया कि यह कार्यक्रम ममरेकल फिट इंडिया के सौजन्य से आयोजित किया गया।

यह गैर-सरकारी संगठन है, जो क्लब फूट का उपचार कर रही है, जिसमें आरबीएसके और एनएचएम के साथ साझेदारी में कार्य कर रही है। इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुराधा शर्मा ने बताया कि यह संगठन पिछले तीन वर्षों से कार्य कर रहा है और अब तक 50 से अधिक बच्चों का मुफ्त उपचार व इलाज किया जा चुका है।

हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.संदीप वैद्य ने बताया कि टेढ़े-मेढ़े पैर की समस्या जन्म जात होती है और इसे समय पर जितनी जल्दी हो सके इसका उपचार कराये यदि देरी की गई तो यह समस्या स्थाई हो सकती है।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ उठा कर अपने बच्चों को स्वस्थ भविष्य का निर्माण किया जा सकता है और ऐसे बच्चे भी एक स्वस्थ व दोष रहित जीवन जी सकते है। 

इस अवसर पर डॉ. वरुण, अमित ठाकुर प्रोग्रम अधिकारी, स्टाफ नर्स और अस्पताल के कर्मचारी तथा कलबफूट के पात्र रोगी उपस्थित थे।