यंगवार्ता न्यूज़ - काँगड़ा 21-04-2022
भाजपा के शुक्रवार को कांगड़ा में होने जा रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के रोड शो में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर नहीं आएंगे। केंद्रीय नेतृत्व ने उनकी गुजरात में ड्यूटी लगाई है। अनुराग ने खुद कार्यक्रम में नहीं आने की सूचना साझा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार शिखर सम्मेलन के उद्घाटन को आयुष के क्षेत्र में क्रांतिकारी पहल बताते हुए इससे बड़े पैमाने पर किसानों के लाभान्वित होने की बात कही है।
अनुराग 22 अप्रैल को सम्मेलन के समापन सत्र में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत के साथ बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित रहेंगे। अनुराग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत प्रगति के पथ पर अग्रसर है। आयुष एक ऐसा क्षेत्र है, जिसने दशकों तक उपेक्षा का दंश झेला है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी महत्ता को समझते हुए इस पर विशेष ध्यान भी दिया और विश्व समुदाय का ध्यानाकर्षण आयुष जैसे अछूते क्षेत्र की ओर किया है।
उन्हें इस सम्मेलन के समापन समारोह में आयुष को लेकर अपने विचार साझा करने का अवसर मिल रहा है।