यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 10-12-2021
उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला, बढ़ेड़ा राजपूतां का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा।
डीसी राघव शर्मा ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि ग्रामीण क्षेत्र में इस स्कूल अच्छी संख्या में विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। पहली से पांचवी तक क 314 और नर्सरी कक्षाओं में 115 बच्चे पढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि एक पाठशाला की सफलता अध्यापकों की योग्यता, लगन, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य हैं और देश के लिए अच्छे नागरिकों के निर्माण में अध्यापकों की एक अहम भूमिका रहती है।
इस दौरान पाठशाला की मुख्यध्यापिका सुनीता देवी ने डीसी राघव शर्मा को स्कूल भवन के काफी पुराने और अपर्याप्त होने की जानकारी देते हुए नए भवन के निर्माण की मांगी की। उन्होंने बताया कि स्कूल के कमरे छोटे हैं। बच्चों की संख्या के हिसाब से कमरे कम हैं।
इस पर डीसी ने दो अतिरिक्त कमरों के निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार करवाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि आगामी आवश्यक कार्यवाही की जा सके। इसके अलावा उन्होंने प्रशासन की ओर से प्रोजैक्टर उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।