चंबा में 11 हजार से अधिक कामगारों को मिला काम : अतिरिक्त उपायुक्त
कर्फ्यू में छूट के बाद मनरेगा और बिजली परियोजनाओं समेत 1187 कार्य जिले में शुरू
एहतियात बरतने में की कोताही तो होगी कार्रवाई
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 28-04-2020
केंद्र सरकार के फैसले के बाद राज्य सरकार के दिशानिर्देशों को जिला प्रशासन ने अमलीजामा पहनाने की कवायद शुरू कर दी है। कर्फ्यू में छूट के बाद 20 अप्रैल से लेकर अब तक जिले में 1187 विभिन्न कार्य शुरू हो चुके हैं।
जिनके कार्यान्वयन में 11322 कामगार व लाभार्थी लगे हुए हैं। अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आज जानकारी देते हुए बताया कि सबसे ज्यादा 946 कार्य मनरेगा के तहत कार्यान्वित किए जा रहे हैं।
जिनमें 7403 लाभार्थी काम कर रहे हैं। जबकि लोक निर्माण विभाग में 2026 कामगारों को 174 विभिन्न कार्यों पर तैनात कर दिया गया है। इनमें सड़कों, पुलों और भवनों के निर्माण कार्य शामिल हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि बिजली की ट्रांसमिशन लाईनों के निर्माण और बिजली परियोजनाओं में भी कामगारों को अनुमति दी जा चुकी है। ट्रांसमिशन लाइनों के निर्माण पर 1296 जबकि बिजली परियोजनाओं में 356 कामगार कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यह अनुमतियां तय किए गए दिशा-निर्देशों और शर्तों के आधार पर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर कोविड-19 को लेकर सभी एहतियात बरतना आवश्यक है।
जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन और मास्क पहनना भी शामिल है। सभी जरूरी एहतियात बरतने में कोताही की गई तो नियमानुसार कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।