12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित, 76.07 फीसदी रहा परिणाम

12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित, 76.07 फीसदी रहा परिणाम

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला   18-06-2020

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। 12वीं की परीक्षा में 86633 छात्र बैठे थे, जिनमें से 65654 पास हुए हैं। 9391 छात्रों को कंपार्टमेंट आई है। 

परीक्षा परिणाम 76.07 फीसदी रहा है। बोर्ड ने आठ जून को भूगोल विषय की परीक्षा ली थी। लॉकडाउन लगने की वजह से भूगोल का पेपर मार्च माह में शिक्षा बोर्ड नहीं ले पाया था।

इसकी पुष्टि स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने की है। इससे पहले शिक्षा बोर्ड ने कोरोना महामारी के प्रसार के बीच कई दिक्कतों के बावजूद दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम भी सही समय पर निकाल दिया था।