जेबीटी के 104 पदों के लिए विभाग ने काउंसिलिंग को बुलाए 641 अभ्यर्थी
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 02-02-2021
जिला कांगड़ा में जेबीटी के 104 पदों के लिए काउंसिलिंग 12 फरवरी से शुरू होगी। इसके लिए 641 अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र भेजा गया है। इन 104 पदों में सामान्य वर्ग के 38, आर्थिक कमजोर वर्ग-13, सामान्य स्वतंत्रता सेनानी आश्रित-1, अन्य पिछड़ा वर्ग-17, अन्य पिछड़ा वर्ग आइआरडीपी.-4, अन्य पिछड़ा वर्ग स्वतंत्रता सेनानी आश्रित-01, अनुसूचित जाति-19, अनुसूचित जाति आइआरडीपी-4, अनुसूचित जाति स्वतंत्रता सेनानी आश्रित-1, अनुसूचित जनजाति-5, अनुसूचित जनजाति आइआरडीपी-1 की भर्ती डाईट कांगड़ा स्थित धर्मशाला के कार्यालय में 12 फरवरी को जिला कांगड़ा के अभ्यर्थियों के लिए होगी।
वहीं 13 फरवरी को अन्य जिलों के अभ्यर्थियां की काउंसिलिंग होगी। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा मोहिंद्र कुमार धीमान ने बताया काउंसिलिंग में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों, जिन्होंने 31 दिसंबर, 2013 तक जेबीटी का दो वर्ष का प्रशिक्षण उत्तीर्ण एवं जेबीटी टेट पास किया है तथा जिनका नाम किसी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना जरूरी है।
वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा इनकी एक सत्यापित प्रति सहित दी गई तिथि को प्रातः 10 बजे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट धर्मशाला के कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं। 641 अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र भेजे जा रहे हैं। अभ्यर्थी संबंधित प्रमाण पत्र अपने साथ लाएं, जिनकी जानकारी विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।