जाम से निजात दिलाने के लिए शिमला की सड़कों को चौड़ा करेगी सरकार : विक्रमादित्य सिंह 

शिमला शहर में बढ़ती जाम की समस्या को खत्म करने के लिए सरकार रणनीति बनाने में जुट गई है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज अधिकारियों के साथ बैठक शहर के सर्कुलर रोड का निरीक्षण किया और जहां जहां कमियां हैं उनको दूर करने के लिए अधिकारियों को रोडमैप तैयार करने के लिए निर्देश

जाम से निजात दिलाने के लिए शिमला की सड़कों को चौड़ा करेगी सरकार : विक्रमादित्य सिंह 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  29-06-2023

शिमला शहर में बढ़ती जाम की समस्या को खत्म करने के लिए सरकार रणनीति बनाने में जुट गई है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज अधिकारियों के साथ बैठक शहर के सर्कुलर रोड का निरीक्षण किया और जहां जहां कमियां हैं उनको दूर करने के लिए अधिकारियों को रोडमैप तैयार करने के लिए निर्देश दिए। इसके अलावा सरकार ने इसके लिए एक कमेटी बनाने का भी निर्णय लिया है जो पुरी रिपोर्ट तैयार करेंगी। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला प्रशासनिक और पॉलिटिकल पर्यटन शहर है। शहर में ट्रैफिक की समस्या बढ़ती जा रही है जिसे कम करने के लिए सरकार प्लान बना रही है। सर्कुलर रोड को जहां जहां से चौड़ा करने की जरूरत है वहां से सड़क को चौड़ा किया जायेगा। इसके लिए जमीन को एक्वायर करने की भी जरूरत होगी तो वह भी किया जायेगा। इसके अलावा पेंडिंग पार्किंग के निर्माण में भी तेजी लाई जाएगी। 
 
 
इसके वर्ल्ड बैंक के सहयोग से शिमला में रोपवे का निर्माण भी होना है जिससे शहर में ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी। लोक निर्माण एवं युवा सेवाएं व खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला शहर को जाम मुक्त बनाने की दिशा में कदम उठाते हुए शहर के सर्कुलर रोड का निरीक्षण किया ताकि इस मार्ग पर जमीन अधिग्रहण कर चौड़ा किया जा सके और स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों को सुविधा हो सके। इस दौरान विधायक शिमला शहरी हरीश जनारथा, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गाँधी, उपमण्डल दंडाधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता, आयुक्त नगर निगम शिमला भूपेंदर कुमार सहित राजस्व विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। 
 
 
निरीक्षण के दौरान वह सचिवालय से होते हुए संजौली चौक, इंदिरा गाँधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, लक्कड़ बाजार, विक्ट्री टनल, छोटा शिमला होकर वापस सचिवालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर जिन-जिन स्थानों पर व्यस्ततम समय जाम की स्थिति रहती है उन जगहों को चिन्हित किया जायेगा और वहां मार्ग को चौड़ा करने के लिए जमीन अधिग्रहण की दिशा में कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए एक समिति का गठन किया जायेगा जो इसकी विस्तृत कार्य योजना तैयार कर मुख्यमंत्री के साथ विचार विमर्श उपरांत इसे क्रियान्वित करेगी। 
 
 
इसके अतिरिक्त, रिंग रोड पर प्रस्तावित पार्किंग निर्माण जोकि पिछले 05 सालों से केवल कागज़ों तक सिमित रहे, उन्हें धरातल पर उतारने के प्रयास भी किये जायेंगे ताकि शिमला आने वाले पर्यटकों को पार्किंग की उचित सुविधा उपलब्ध हो सके। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि लगभग 1700 करोड़ रुपए की लगत से वर्ल्ड बैंक की सहायता से जो रोपवे शिमला के लिए आ रहा है उससे भी आने वाले समय में शिमला शहर को जाम से रहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि शहर को जाम मुक्त बनाने की दिशा में आज सर्कुलर रोड से शुरुआत की गई है और आने वाले समय में अन्य महत्वपूर्ण मार्गों पर भी सुगम यातायात के लिए प्रयास किए जाएंगे।