बैंक में काम हैं तो करना पड़ता है 40 किलोमीटर का सफर , रासूमांदर की पांच पंचायतें बैंक सुविधा से महरूम

बैंक में काम हैं तो करना पड़ता है 40 किलोमीटर का सफर , रासूमांदर की पांच   पंचायतें बैंक सुविधा से महरूम

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़  28-02-2021

एक तरफ तो प्रधानमंत्री डिजिटल बैंकिंग की बात करते है दूसरी ओर राजगढ़ ब्लॉक के रासूमांदर क्षेत्र की पांच पंचायतों की करीब दस हजार आबादी बैंकिंग सुविधा से महरूम है। 

रासूमांदर क्षेत्र की पांच पंचायतों में बैंक सुविधा न होने पर विशेष कर किसानों को काफी परेशानी पेश आ रही है और लोगों को बैंक संबंधी के कार्यों के लिए करीब 40 किलोमीटर दूर यशवंत नगर, हाब्बन अथवा सीमा पर लगते शिमला जिला के गांव बलग जाना पड़ता है।

वरिष्ठ नागरिक विद्यानंद सरैक, कांग्रेस जोन अध्यक्ष जाति राम कमल, बस्ती राम शर्मा, माटल बखोग के बाबूराम शर्मा, कोटी पधोग के हरिदास बनोल्टा सहित कई लोगों ने कहा कि काफी वर्षों से इस क्षेत्र की पांच पंचायतों माटल बखोग, टाली भुज्जल, कोटी पधोग, देवठी मझगांव और डिब्बर के केंद्र बिंदु नेरीपुल में बैंक शाखा खोलने की मांग की जा रही है, परंतु इस बारे सरकार द्वारा कोई प्रभावी पग नहीं उठाया गया है, जिस कारण इस क्षेत्र के लोग बैंक के माध्यम से मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं से महरूम हैं।

विद्यानंद सरैक ने बताया कि बैंक न होने से इन पंचायतों के किसानों को फसल ऋण व अन्य सुविधाओं इत्यादि का लाभ लेने के लिए सहकारी बैंक यशवंतनगर अथवा हाब्बन जाना पड़ता है। हालांकि शरगांव में सहकारी बैंक का एक्सटेंशन काउंटर क्रियाशील है, परंतु फसल ऋण संबंधी मामलों में बैंक में स्वीकृत करने की शक्तियां नहीं हैं। 

बता दें कि कुछ महीने पहले पझौता व रासूमांदर की 11 पंचायतों द्वारा मुख्यमंत्री को पंचायत प्रस्ताव भेजकर एक्सटेंशन काउंटर शरगांव का दर्जा बैंक शाखा करने की मांग की गई थी, परंतु आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इनका कहना है कि कुछ वर्षों पहले हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक द्वारा इस क्षेत्र का सर्वे करके नेरीपुल अथवा धमांधर में शाखा खोलने का प्रस्ताव सरकार को भेजा था, परंतु आज तक उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

इस क्षेत्र के लोगों ने सरकार से मांग की है कि रासूमांदर क्षेत्र के नेरीपुल में बैंक की शाखा खोली जाए, ताकि इस दूरदराज क्षेत्र में रहने वाले लोग सरकार द्वारा बैंक के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकें। सिरमौर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक जेपी शर्मा से जब इस बारे बात की गई तो उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस क्षेत्र में बैंक शाखा खोलने की कोई योजना नहीं है।