जमटा स्कूल की छात्राओं को बताया मासिक धर्म के समय कैसे रखें देखभाल 

महिला एवं शिशु कल्याण विभाग बाल विकास परियोजना नाहन वृत जमटा द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जमटा में विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर बच्चो के साथ गतिविधि करवाई गई

जमटा स्कूल की छात्राओं को बताया मासिक धर्म के समय कैसे रखें देखभाल 

लाल सिंह शर्मा - श्री रेणुका जी  28-05-2022

महिला एवं शिशु कल्याण विभाग बाल विकास परियोजना नाहन वृत जमटा द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जमटा में विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर बच्चो के साथ गतिविधि करवाई गई। इन गतिविधि का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को माहवारी के दौरान स्वच्छता संबंधी जरूरी जानकारी देना था तथा इस विषय पर बात करने में खुलापन लाना है। 
 
 
डॉक्टर वसुधा शर्मा ने बालिकाओं को विस्तार से बताया गया कि किस प्रकार से हमे महामारी के दौरान अपनी देखभाल करनी है। उन्होंने लड़कियों को बताया कि विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस हर साल 28 मई को मनाया जाता है। इस दिन को इसलिए चुना गया है क्योंकि आमतौर पर ज्यादातर महिलाओं के पीरियड की साइकिल 28 दिनों की  होती है।
 
 
इसी वजह से इस दिन को चुना गया है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में अभी भी इस विषय पर लोग खुल कर बात नही करते है। इस अवसर पर  विद्यालय की प्रधानाचार्य  ममता ठाकुर , पर्यवेक्षक विमला शर्मा ने मंच से सभी का संबोधन किया इस शिविर मे अर्चना शर्मा, प्रभा , संगीता, नीलम, प्रवीण आदि मौजूद रहे।