जयराम सरकार का यूटर्न पुरानी पेंशन के लिए बनेगी कमेटी

एक बार फिर जयराम सरकार ने यूटर्न ले लिया और राज्य में पुरानी पेंशन को लागू करने के लिए कमेटी के गठन की मांग को स्वीकार कर लिया है।

जयराम सरकार का यूटर्न पुरानी पेंशन के लिए बनेगी कमेटी

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला  11-12-2021

एक बार फिर जयराम सरकार ने यूटर्न ले लिया और राज्य में पुरानी पेंशन को लागू करने के लिए कमेटी के गठन की मांग को स्वीकार कर लिया है।

विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने विधानसभा के बाहर रैली रखी थी। हालांकि इन्हें जोरावर स्टेडियम तक नहीं आने दिया गया और रैली की अनुमति सिर्फ दाढ़ी ग्राउंड में दी गई।

 इसी बीच एनपीएस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर और महासचिव भरत शर्मा समेत अन्य पदाधिकारियों को बातचीत के लिए बुलाया गया।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करने के लिए कमेटी बनाने का आश्वासन दिया है। इस बारे में अधिसूचना भी जारी हो रही है। एक दिन पहले ही सरकार ने विधानसभा में बताया था कि 2000 करोड़ एरियर और हर साल 500 करोड़ के खर्च के कारण राज्य में ओल्ड पेंशन देना संभव नहीं है।

विधानसभा के शीत सत्र के दौरान शनिवार को दाढ़ी ग्राउंड में एनपीएस कर्मचारी महासंघ की ओर से बुलाए गए धरने में हजारों कर्मचारी शामिल हुए पूरा मैदान कर्मचारियों से भरा हुआ था और इस दौरान इन्होंने ओल्ड पेंशन को बहाल करने की मांग सरकार से की कहा गया कि यदि सरकार कर्मचारियों की पेंशन नहीं दे सकती तो नेताओं की भी बंद होनी चाहिए।