जुर्म को रोकने में सीसीटीवी फुटेज की अहम भूमिका : डीजीपी

जुर्म को रोकने में सीसीटीवी फुटेज की अहम भूमिका : डीजीपी

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    118-06-2021

डीजीपी हिमाचल प्रदेश पुलिस आज सिरमौर दौरे पर पहुंचे है। जहां जिला सिरमौर पुलिस ने उनका स्वागत करते हुए जिला की स्थिति से अवगत करवाया है। इस दौरान उन्होंने यहां एक नये बने क्रॉफ्रेंस हॉल का भी शुभारंभ किया। 

डीजीपी पुलिस संजय कुंडू ने मीडिया से रूबरू होते हुए  कहा कि पाराम्परिक पुलिसिंग के साथ साथ वर्तमान में सूचना एवं प्रोद्यौगिकी पुलिस के लिए अहम कड़ी साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि जुर्म को रोकने और अपराधियों को धर पकड़ के लिए आज सीसीटीवी. फुटेज मददगार बनी है। 

 कुंडू ने कहा कि हिमाचल पुलिस के पास वर्तमान में 12 हजार सीसी टीवी कैमरा है जोकि नाकाफ  ी है पूरे राज्य में 70 हजार कैमरा की दरकार है। उन्होंने कहा कि ड्रोन के इस्तेमाल से काननू व्यवस्था बनाए रखने में भरी मदद मिली है। 

कोरोना काल में ड्रोन ने बहेतर काम किया है । बड़े जिलों ने जहां जवानों का तत्काल पहुचना सभव: नहीं वहां निगरानी के लिय ड्रोन मजबूत विकल्प साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि  सरकार को प्रपोजल भेजी गई है कि हर पुलिस स्टेशन में एक ड्रोन उपलब्ध हो।

डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि हिमाचल देश में ऐसा पहला राज्य है जहां 24 घण्टे में पासपोर्ट की रिपोर्ट पर क्लियरेंस दी जा रही है। सूबे में सालाना 50 हजार लोग  पासपोर्ट बनवाते है।  

उन्होंने कहा कि पुलिस के व्यवहार के खिलाफ  मिलने वाली शिकायतों मेंभी अब कमी आई है।  जो 16 फीसदी से घटकर 10 फीसदी रह गई है।

कोरोना काल मे  पुलिस अधिकारियों व  जवानों ने  बिना रुके बिना थके काम कर रहे है । जो बधाई के पात्र है। इस दौरान उन्होंने पुलिस लाईन में नवनिर्मित बहुमंजिला कॉंफ्रेस हॉल का भी शुभारंभ किया।