नाचन कांग्रेस ने थपथाई जीआर मुसाफिर की पीठ बोले , मुसाफिर की रणनीति से मिली बढ़त
मंडी लोकसभा के उपचुनाव में डबल इंजन की सरकार होते हुए भाजपा को मिली हार पर कांग्रेस और भाजपा में मंथन शुरू हुए हैं।
अंसारी - सुंदरनगर 18-11-2021
मंडी लोकसभा के उपचुनाव में डबल इंजन की सरकार होते हुए भाजपा को मिली हार पर कांग्रेस और भाजपा में मंथन शुरू हुए हैं। मंडी में भाजपा की चुनावों में हार को लेकर हुई समीक्षा बैठक में नाचन विधायक साफ किया कि नाचन में रविदास और हिंदू तेली वर्ग के कांग्रेस के साथ देने से हार हुई है।
वहीं कांग्रेस के नेता भी नाचन में कांग्रेस को मिली बढत को लेकर चर्चा बैठक कर रहे हैं। चैलचौक में आयोजित की गई एक बैठक में कांग्रेस के नाचन ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष हीर सिंह ठाकुर और हिमाचल प्रदेश दलित अल्पसंख्यक वर्ग संगठन सहित कांग्रेस नेताओं ने नाचन में कांग्रेस हाईकमान के भेजे गए प्रभारी पूर्व मंत्री गंगूराम मुसाफिर की रणनीति की खुलकर सराहना की है।
उन्होंने चुनावों के दौरान कांग्रेस में नाराज चल रहे नेताओं को एक सूत्र में पिरोने के साथ-साथ भाजपा के हिंदू तेली समाज के दिग्गज नौलखा के ई. निक्का राम चौधरी को भी भाजपा को जोड़ कांग्रेस में शामिल करके कांग्रेस की जीत दिलाने में सफलता हासिल की है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र के साथ लेते विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री के साथ भाजपा के विधायक विनोद का भी बहुत बड़ा दबदबा रहा है।
पूर्व अध्यक्ष हीर सिंह ठाकुर ने कहा कि लेकिन इन चुनावों में मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र के साथ लगती सभी पंचायतों में हिंदू तेली और रविदास ही समुदायों ने अन्य जातियों के साथ मिलकर निर्णायक भूमिका निभाई और विधायक के गृह क्षेत्र सहित नौलखा आदि कई वार्डों में कांग्रेस को बढ़त दिलाई है।
उन्होंने कहा कि नाचन विधानसभा के साथ सुंदरनगर और बल्ह क्षेत्र की पंचायतों में ई. निक्का राम चौधरी का असर जीत में बदल कर सामने आया है और कांग्रेस को बढ़त मिली है।
उन्होंने जीत का श्रेय गंगूराम मुसाफिर की कार्यप्रणाली को दिया और इसके साथ ही ठाकुर कौल सिंह की क्षेत्र में की गई कांग्रेसी नेताओं को एकजुट करने की मुहिम की सराहना की है। उन्होंने कहा कि इसी तर्ज पर नाचन कांग्रेस 2022 के चुनावों में भाजपा का सफाया कर देगी।
उन्होंने कहा कि ब्लाक में कांग्रेसी नेताओं को बांटने वालों और उनकी साजिशों को नाकाम करने में गंगूराम मुसाफिर जैसे प्रभारी ने अहम भूमिका अदा की है। कांग्रेसी भविष्य में भी यही करें तो निश्चित तौर पर प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाएगी और आमजन को महंगाई बेरोजगारी से राहत दिलाई जा सकती है।