जुलाई में तीसरे चरण के ट्रायल का डाटा सार्वजानिक करेगी भारत बायोटेक 

जुलाई में तीसरे चरण के ट्रायल का डाटा सार्वजानिक करेगी भारत बायोटेक 
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 09-06-2021
 
देश की प्रमुख वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक इस समय अपने कोरोन वायरस रोधी टीके कौवाक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल करवा रही है। कंपनी ने बुधवार को कहा कि वह इस ट्रायल का डाटा जुलाई में सार्वजनिक रूप से उपलब्ध करवाएगी। इसके साथ ही कंपनी कोवाक्सीन के पूर्व पंजीकरण के लिए भी आवेदन करेगी।
 
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने कोवाक्सीन का आपात उपयोग की अनुमति दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार भारत बायोटेक ने कहा कि कोवाक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल पूरे होने पर सबसे पहले इसका डाटा केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ( सीडीएससीओ ) के पास जमा किया जाएगा।
 
इसके बाद जुलाई में यह डाटा सार्वजनिक किया जाएगा। एक बार तीसरे चरण के अध्ययन का अंतिम निष्कर्ष सामने आ जाएगा तो कंपनी इसके पूर्व पंजीकरण के लिए आवेदन करेगी।
 
कोवाक्सीन टीके के असर को लेकर भारत बायोटेक ने कहा कि किसी टीके की प्रभावकारिता का मतलब यह होता है कि जिस व्यक्ति को जिस काम के लिए टीका दिया जा रहा है उसमें इच्छित परिणाम देखने को मिलें।
 
भारत बायोटेक ने कहा कि कोवाक्सीन टीके की प्रभावकारिता और सुरक्षा की बात करें तो यह कुल मिलाकर 78 फीसदी और अस्पताल में भर्ती होने के खिलाफ 100 फीसदी असरदार साबित हुई है।