जैविक कचरा प्रबंधन में बेहतर कार्य करने में बिलासपुर अव्वल , सिरमौर तीसरे नंबर पर
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 11-07-2020
अस्पतालों में जैविक कचरा (बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट) प्रबंधन में बेहतर कार्य करने में बिलासपुर जिला अव्वल रहा है। सोलन दूसरे और सिरमौर जिला तीसरे स्थान पर रहा।
प्रदेश सरकार ने आयुर्वेद और पशु चिकित्सालय को भी निर्देश दिए हैं कि वे भी जैविक कचरे को ठिकाने लगाने के लिए उचित प्रबंध करें। शुक्रवार को सचिवालय में अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान की अध्यक्षता में बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के उचित प्रबंध को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक हुई।
स्वास्थ्य निदेशक डॉ. बीबी कटोच ने कहा कि प्रदेश के 2881 सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल प्रबंधन ने जैविक कचरा ठिकाने लगाने के लिए संयंत्र स्थापित करने को आवेदन किया था। इसमें 1603 को प्राधिकृत किया गया।
बैठक में जनजातीय क्षेत्रों में बायोमेडिकल वेस्ट हैंडलिंग व मैनेजमेंट, तरल अपशिष्ट कीटाणुशोधन उपचार प्र्रणाली, सीवरेज संयंत्र खरीद और रिकार्ड रखाव के बारे में विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में स्वास्थ्य सुरक्षा एवं विनियम निदेशक नरेश कुमार लट्ठ, निदेशक आयुर्वेद डीके रत्न, राज्य बायोमेडिकल वेस्ट नोडल अधिकारी सुनीति गंजू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।