जीवन लता, विश्वास व मोहित का संस्कृत सप्ताह प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन
भाषा एवं संस्कृति विभाग कुल्लू द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सस्ंकृत सप्ताह का आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला भाषा अधिकारी सुनीला ठाकुर ने कहा कि देवसदन में गत 5 मई को स्कूली विद्यार्थियों की ‘संस्कृत संस्कृताश्रिता’ विषय पर भाषण व निंबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 06-08-2022
भाषा एवं संस्कृति विभाग कुल्लू द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सस्ंकृत सप्ताह का आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला भाषा अधिकारी सुनीला ठाकुर ने कहा कि देवसदन में गत 5 मई को स्कूली विद्यार्थियों की ‘संस्कृत संस्कृताश्रिता’ विषय पर भाषण व निंबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
निबंध प्रतियोगिता में जीवन लता, रा.व.मा. पाठशाला, खराहल ने प्रथम, तृषा, रा.व.मा.पा. खराहल ने द्वितीय, तनिशा, रा. व. मा. पा. कन्या, सुल्तानपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में विश्वास, रा.व.मा.पा. बाल, ढालपुर ने प्रथम, वंशज शर्मा, रा.व.मा.पा. खराहल ने द्वितीय, दिव्या भारद्वाज, भारत-भारती स्कूल, ढालपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
6 मई, 2022 को महाविद्यालय के विद्यार्थियों की प्रश्नोतरी व श्लोकोच्चारण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में मोहित, व्यास संस्कृत महाविद्यालय रघुनाथपुर ने प्रथम, वेद, लाल देवी अन्नपूर्णा संस्कृत महाविद्यालय, रामशीला ने द्वितीय तथा वीना व्यास संस्कृत महाविद्यालय, रघुनाथपुर ने तृतीय स्थान पा्रप्त किया।
प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में विवेक, पीयूष व बलदेव श्री व्यास संस्कृत महाविद्यालय, रघुनाथपुर ने प्रथम, आर्यन, ज्योति, मुकेश लाल देवी अन्नपूर्णा संस्कृत महाविद्यालय, रामशीला ने द्वितीय, आस्था शर्मा, विपाशा, अक्षय श्री व्यास संस्कृत महाविद्यालय, रघुनाथपुर तृतीय स्थान पर रहे।
दूसरे सत्र में पुरूषोतम लाल द्वारा ‘भारतीय दर्शनेशु योगस्य स्थानं’ विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया तथा लाल देवी अन्नपूर्णा संस्कृत महाविद्यालय, रामशीला के विद्यार्थियों द्वारा ‘सामाजिके अंतरजालस्य दुषप्रभावः’ विषय पर संस्कृत लघु नाटिका का मंचन किया। सीता रात ठाकुर, तीर्थ राम व तेजस्वी दत्त शास्त्री ने निर्णायक के रूप में मौजूद रहे।