ज्वालामुखी के प्राइवेट स्कूल ने सभी बच्चों की फ़ीस की माफ 

ज्वालामुखी के प्राइवेट स्कूल ने सभी बच्चों की फ़ीस की माफ 

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा  06-06-2020

लॉकडाउन में एक तरफ निजी स्कूल फीस लेने के लिए अभिभावकों को संदेश भेज रहे हैं। वहीं, ज्वालामुखी उपमंडल के चंगर क्षेत्र के पिहड़ी ग्लोटी के शिमलिम मॉडल पब्लिक स्कूल ने सभी छात्रों की फीस माफ कर दी है। 

यही नहीं स्कूल जब तक नहीं खोले जाते तब तक सभी प्रकार की स्कूल की फीस माफ और दाखिला फीस भी इस स्कूल में नहीं वसूली जाएगी।

स्कूल की ओर से लॉकडाउन की अवधि में फीस लेने से इनकार करते हुए छात्रों को निशुल्क शिक्षा देने का फैसला लिया गया है। 

स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेंद्र राणा और अध्यक्ष कोमल राणा ने बताया कि स्कूल में बीपीएल परिवारों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाती है। अगर नजदीकी पंचायतों में किसी गरीब परिवार को भोजन की आवश्यकता हो तो संपर्क कर सकते हैं।

उन्हें भोजन या राशन भी उपलब्ध करवाया जाएगा। अभिभावक मदन गोपाल, ओम प्रकाश, सुनीता, मुकेश, कुसुम लता, कमल सिंह, मनोज कुमार, रणजीत सिंह आदि ने बताया कि स्कूल का यह फैसला काफी सराहनीय है। इसके लिए सभी अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।