ज्वालामुखी मंदिर में दूसरे नवरात्र पर भक्तों ने मां के चरणों में 4.33 लाख का चढ़ावा किया अर्पित
यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा 16-04-2021
विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में चैत्र माह के दूसरे नवरात्र में भक्तों ने चार लाख 33 हजार 327 रुपयों का चढ़ावा मां के चरणों में अर्पित किया। इसके अलावा मां के भक्तों ने 34 ग्राम सोना, 950 ग्राम चांदी व विदेशी मुद्रा के रूप में 20 यूरो भी चढ़ाए।
मंदिर अधिकारी नायब तहसीलदार निर्मल सिंह ने बताया कि तीसरे नवरात्र पर लगभग चार हजार श्रद्धालुओं ने मां ज्वालामुखी के दरबार में हाजिरी लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
मंदिर न्यास ज्वालामुखी ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए और उनको बेहतर दर्शन करवाने के लिए व्यापक प्रबंध किए हुए हैं।
यात्रियों को परिक्रमा मार्ग से ले जाकर मुख्य मंदिर तक लाइनों में ले जाया जा रहा है और प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए दिशा-निर्देशों के तहत दर्शन करवाए जा रहे हैं। मंदिर परिसर के हर क्षेत्र की निगरानी मंदिर अधिकारी कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है।
वहीं नवरात्र के चलते जो श्रद्धालु या उनके परिवार के बच्चे बिना मास्क के गलती से ज्वालामुखी मंदिर में आ रहे हैं या जिनके मास्क भीड़ में कहीं गिर जा रहे हैं, उनको मंदिर पुजारी भुवनेश शर्मा अपनी तरफ से निशुल्क मास्क बांट रहे हैं।
भुवनेश शर्मा ने बताया कि 9 दिन तक चलने वाले चैत्र माह के नवरात्रों में रोजाना करीब 100 मास्क मंदिर में ले जाएंगे और जो भी श्रद्धालु या उनके परिवार का बच्चा बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश करते हुए पाया गया उसे निशुल्क मास्क उपलब्ध कराएंगे।