जेसी जुनेजा मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में U-WIN पोर्टल पर होगा गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशु का पंजीकरण....

पांवटा साहिब के जेसी जुनेजा मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में बुधवार को  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय पाठक के द्वारा U - Win पोर्टल का शुभारंभ

जेसी जुनेजा मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में U-WIN पोर्टल पर होगा गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशु का पंजीकरण....

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब    08-02-2023

पांवटा साहिब के जेसी जुनेजा मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में बुधवार को  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय पाठक के द्वारा U - Win पोर्टल का शुभारंभ किया गया। 

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार, यूएनडीपी के सहयोग से बुनियादी और आवश्यक सेवाओं तक सार्वभौमिक और समान पहुंच को बढ़ावा देकर अपने सभी नागरिकों के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

अजय पाठक ने कहा की हिमाचल प्रदेश सरकार सिरमौर और सोलन जिलों में U-WIN सॉफ्टवेयर के लिए प्रायोगिक तौर पर चल रही है, जो सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सभी टीकों को शामिल करने के लिए गर्भवती महिलाओं, प्रसव के परिणाम और नवजात बच्चे को पंजीकृत करती है। 

CoWIN के अनुरूप, U-WIN प्लेटफॉर्म नागरिकों को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक क्लिक पर टीकाकरण पंजीकरण प्रमाणपत्र डाउनलोड करने और अपने बच्चों के लिए ABHA आईडी बनाने में सक्षम करेगा।

वहीं अस्पताल प्रबंधन से डॉक्टर संजीव सहगल ने कहा कि यह एक सरकार की अनूठी पहल है जिसे सभी अस्पतालों को इस पोर्टल पर सभी गर्भवती और नवजात शिशु का पंजीकरण करना चाहिए इससे नवजात बच्चों के टीकाकरण का स्टेटस ऑनलाइन पता कर सकते हैं।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला सिरमौर, डॉक्टर संजीव सेहगल, बी.डी. त्यागी, आर.पी तिवारी,धनवीर ठाकुर (वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर जिला सिरमौर) डॉक्टर रितिका जिंदल दीपिका शर्मा, ऑर्जिना रोसारिओ, रामलाल शर्मा व बेबी देवी आदि मौजूद रहे।