सवा किलोग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार , जांच में जुटी पुलिस 

हिमाचल में नशे के काले कारोबार पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है

सवा किलोग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार , जांच में जुटी पुलिस 

 

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू   11-02-2022

 

हिमाचल में नशे के काले कारोबार पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। ताजा मामला जिला कुल्लू का है जहां पुलिस ने उझी घाटी में 1 किलो 354 ग्राम चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। कुल्लू पुलिस की स्पेशल यूनिट ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है।

 

 

 

जानकारी के अनुसार टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक डमचीन गांव से चरस लेकर आ रहा है और पारडी गांव में वह किसी शख्स को यह चरस सौंप देगा। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से इलाके की नाकाबंदी कर दी और पारडी गांव में ही एक किराना स्टोर के पास से युवक को गिरफ्त में लिया। तलाशी के दौरान युवक के बैग से 1 किलो 354 ग्राम चरस बरामद की गई। 

 

 

 

आरोपी युवक की पहचान सूरज कुमार, निवासी शिरड जिला कुल्लू के रूप में हुई है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने आम जनता से नशा मुक्त समाज बनाने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।