एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के पांचवे दिन शिमला ग्रुप कमांडर मनोज खंडेरी ने की शिरकत 

जिला मुख्यालय नाहन में एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के पांचवें दिन शिमला ग्रुप कमांडर मनोज खंडेरी ने विजिट किया

एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के पांचवे दिन शिमला ग्रुप कमांडर मनोज खंडेरी ने की शिरकत 

बोले शिविर का मकसद कैडेट्स में अनुशासन पैदा करना,

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   11-02-2022

जिला मुख्यालय नाहन में एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के पांचवें दिन शिमला ग्रुप कमांडर मनोज खंडेरी ने विजिट किया। विजिट के दौरान कैडेट्स का उत्साह देखकर ग्रुप कमांडर काफी खुश नजर आए।

जिला स्तरीय वार्षिक एनसीसी कैडेट्स उन्होंने के प्रशिक्षण शिविर के पांचवे दिन शिमला ग्रुप कमांडर मनोज खंडेरी नाहन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शिविर में एनसीसी कैडेट्स द्वारा की गई एक्टिविटी का अवलोकन किया। मीडिया को जानकारी देते हुए ग्रुप कमांडर ने कहा कि प्रदेश में एनसीसी की 12 यूनिट है। 

जिसमे स्कूल और कॉलेज स्तर पर एनसीसी के माध्यम से बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। जहां बच्चों को डिसिप्लिन के साथ-साथ बेहतर इंसान बनाने की कोशिश की जाती है इसी कड़ी में वर्ष के अंत में एक वार्षिक शिविर का आयोजन किया जाता है। 

जिसमें ग्रुप बी और ग्रुप सी प्रमाण पत्र दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि सेना में जाने के इच्छुक बच्चों के लिए यह प्रमाण पत्र लाभदायक सिद्ध होते हैं। 7 फरवरी से 13 फरवरी 2022 तक चल रहे सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जिला के 100 कैडेट्स हिस्सा ले रहे हैं प्रशिक्षण शिविर में के दौरान कैडेट्स से प्रतिदिन अलग-अलग एक्टिविटी करवाई जा रही है।