कांगड़ा में 18 से 59 आयु वर्ग के 10 लाख लोगों को बूस्टर डोज लगाने का अभियान शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सभी विभागों को कुछ अलग करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने  सभी पात्रों को बूस्टर डोज फ्री लगाने का निर्णय

कांगड़ा में 18 से 59 आयु वर्ग के 10 लाख लोगों को बूस्टर डोज लगाने का अभियान शुरू

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा     15-07-2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सभी विभागों को कुछ अलग करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने  सभी पात्रों को बूस्टर डोज फ्री लगाने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में जिला कांगड़ा के 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 10 लाख लोगों को बूस्टर डोज लगाने का अभियान शुक्रवार से शुरू किया गया। 

जिला भर में यह अभियान 75 दिनों तक चलेगा तथा इसके लिए जिला भर में 90 के लगभग सेंटर बनाए गए हैं। कोरोना की दूसरी डोज लगाने के बाद पहले 9 माह बाद बूस्टर डोज लगाने की व्यवस्था थी, जबकि नए निर्देशों के तहत कोविड की दूसरी डोज के 6 माह बाद बूस्टर डोज लगाने की व्यवस्था की गई है। 

गौरतलब है कि जिला में अब तक 28 लाख लोगों को कोविड डोज से वेक्सीनेट किया जा चुका है, जिसमें पहली व दूसरी डोज लगा चुके पात्र लोग शामिल हैं। वहीं जिला में 1.10 लाख के करीब लोगों को बूस्टर डोज भी लगाई जा चुकी है। 

जिला में फिर से कोरोना मामलों में इजाफा होना शुरू हो गया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना मामलों के बढऩे के पीछे कोविड अनुरूप व्यवहार की अनुपालना न होना है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने सभी से कोविड के तहत जारी दिशानिर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने को कहा है।

सीएमओ जिला कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार से जिला भर में पात्र लोगों को बूस्टर डोज लगाने का अभियान शुरू किया गया है, जो कि आगामी 75 दिनों तक चलेगा। 

जिला में 10 के करीब लोगों को बूस्टर डोज लगाई जाएगी। पहले बूस्टर डोज के लिए दूसरी डोज के 9 माह की समयावधि तय की गई थी, जबकि बूस्टर डोज दूसरी डोज के 6 माह बाद लगाई जाएगी। जिला के पात्र लोगों को बूस्टर डोज लगाने के लिए 75 दिनों में कवर कर लिया जाएगा।