साइबर क्राइम : फर्जी पुलिस कर्मी बनकर एक महिला उद्योग कर्मी से अढ़ाई लाख की ठगी 

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में साइबर ठगों ने फर्जी पुलिस कर्मी बनकर एक महिला उद्योग कर्मी से 2 लाख 41 हजार रुपए ठग लिए । ठग ने कुरियर कंपनी का एजेंट बनकर महिला को फोन किया और कहा कि आपके नाम से एक कोरियर आया है

साइबर क्राइम : फर्जी पुलिस कर्मी बनकर एक महिला उद्योग कर्मी से अढ़ाई लाख की ठगी 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  29-12-2022
 
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में साइबर ठगों ने फर्जी पुलिस कर्मी बनकर एक महिला उद्योग कर्मी से 2 लाख 41 हजार रुपए ठग लिए । ठग ने कुरियर कंपनी का एजेंट बनकर महिला को फोन किया और कहा कि आपके नाम से एक कोरियर आया है, जिसमें ड्रग्स सहित अन्य अवैध सामान है।
 
ठग ने इस कुरियर के संदर्भ में एक शिकायत मुंबई पुलिस को भेजने की बात कही और उसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच से इंस्पेक्टर के नाम से फोन करने वाले जालसाज ने पुलिस केस का डर दिखाकर लाखों रुपए पीडि़ता से ऐंठ लिए । पीड़ित महिला ने मानपुर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई की उसके मोबाइल पर एक कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को कुरियर कंपनी का कर्मी बताया।
 
उसने बताया कि कुरियर में ड्रग्स सहित अन्य अवैध चीजें पाई गई है। कुरियर कंपनी ने महिला से शिकायत लिखकर मुंबई पुलिस स्टेशन भेजने की बात कही, इसके बाद महिला को व्हाट्सऐप पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद की पहचान अंधेरी पुलिस स्टेशन से नरेश गुप्ता के तौर पर दी और कहा कि इस मामले को मनी लॉन्ड्रिंग केस से जोड़ा जा रहा है । महिला झांसे में आ गई और 2,41,988 रुपए गंवा बैठी। डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस जांच कर रहा है।