हिमाचल में 421 जमाती क्वारंटीन, चार कोरोना पॉजिटिव ने ट्रेन से किया था सफर : डीजीपी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 07 April 2020
हिमाचल के डीजीपी सीताराम मरडी ने कहा कि मंगलवार को लॉकडाउन के 13 दिन पूरे हो गए हैं और अब सिर्फ आठ दिन बचे हैं।
उन्होंने लॉकडाउन में सहयोग देने के लिए प्रदेश के लोगों का आभार जताया।
डीजीपी ने कहा कि हिमाचल में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 11 पहुंच गई है। ये सभी जमाती हैं।
तीसा के चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने 20 मार्च को ट्रेन से सफर किया था।
ट्रेन कब पहुंची और ये चारों किस गाड़ी से तीसा पहुंचे इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। बीते सोमवार को तब्लीगी जमात के 92 लोग सामने आए हैं।
कुल 421 जमाती क्वारंटीन पर है। डीजीपी ने लोगों को कर्फ्यू के दौरान रोज सामान लेने के लिए बाहर न निकलने की सलाह दी, ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके।