टंकी ओवरफ्लो होने पर कटेंगे पानी के कनेक्शन

टंकी ओवरफ्लो होने पर कटेंगे पानी के कनेक्शन

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   13-04-2021

राजधानी में अगले दो महीने पानी के संकट होने के अंदेशे को देखते हुए पेयजल कंपनी ने शहर में पानी की बरबादी रोकने के लिए प्लान तैयार कर लिया है। इस प्लान पर लोगों का सहयोग मांगा जा रहा है। 

शहर में टंकियां ओवर फ्लो होने और पेयजल लाइनों में लीकेज संबंधी शिकायतों को सुनने के लिए कंपनी ने नौ कंट्रोल रूम बना दिए हैं।

शहरवासियों से अपील की गई है कि यदि किसी भवन मालिक के घर की टंकी ओवर फ्लो कर रही है तो इसकी शिकायत अपने एरिया के कंट्रोल रूम में दी जाए।

शिकायत कर्ता का नाम गुप्त रखा जाएगा। जिस भवन मालिक की टंकी ओवर फ्लो मिलेगी, उसे चेतावनी देने के बाद कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसके अलावा शहर में भूमिगत पेयजल लाइनों में होने वाली लीकेज की भी लोगों से शिकायतें करने को कहा जा रहा है। 

कंपनी ने सभी कंट्रोल रूम के तहत आने वाली शिकायतों के निपटाने के लिए कर्मचारियों को भी दिशा निर्देश दे दिए हैं। लीकेज की शिकायत मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंच जाएगी और लीकेज ठीक की जाएगी। 

पेयजल कंपनी के एजीएम हरमेश भाटिया ने कहा कि पानी की बरबादी रोकने के लिए शहरवासियों का सहयोग अहम है। कहा कि जो भी शिकायतें मिलेंगी, उन्हें गंभीरता से तुरंत दूर किया जाएगा।

शहर में छह कंट्रोल रूम संजौली, छोटा शिमला, चौड़ा मैदान, सेंट्रल जोन, न्यू शिमला, लक्कड़ बाजार स्थित जोन कार्यालय में बनाए गए हैं। कनिष्ठ अभियंता इन कंट्रोल रूम में आने वाली पेयजल शिकायतों का समाधान करेंगे। लोग जोन कार्यालय में फोन कर अपनी शिकायतें दे सकेंगे। मेन लाइनों में होने वाली लीकेज के लिए ढली, गिरि और गुम्मा में भी कंट्रोल रूम बनाए हैं।