यंगवर्ता न्यूज़ - शिमला 20-06-2023
शिमला में बीते कुछ दिनों से चल रहे टैक्सी टैक्सी यूनियनों के विवाद के मुद्दे पर आज शिलाई बार एसोसिएशन ने एक बैठक का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता शिलाई बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नेगी ने की। बैठक में शिमला टैक्सी यूनियन विवाद के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया था काले पट्टे लगाकर अपना विरोध दर्ज किया गया।
साथ ही एसडीएम शिलाई के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया , जिसमें कि सिरमौर के लोगों की शिमला में सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई। अधिवक्ता राहुल चौहान ने कहा कि सिरमौर के लोगों को बाहरी बताना गलत है तथा संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है। शिमला प्रदेश की राजधानी है जहां पूरे प्रदेश भर के लोग आपसी प्रेम और सौहार्द से रहते है और अपनी आजीविका चलाते है।
मगर कुछ शरारती तत्व अपने निजी विवाद को क्षेत्रवाद के नाम पर प्रदेश का माहौल खराब कर रहे हैं। शिलाई बार एसोसिएशन ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि इस विवाद को दोनों पक्षों के साथ बातचीत कर इसे सुलझाया जाए ताकि भविष्य में किसी प्रकार की अनहोनी ना हो। साथ ही उन्होंने सभी पार्टियों के नेताओं से भी अपील की है कि इस विवाद में मध्यस्थता कर विवाद का हल निकालें ताकि शिमला में भय का माहौल खत्म हो और सभी कार्य सुचारू रूप से चल सके।
इस मौके पर अधिवक्ता बलबीर चौहान, ललित चौहान, नरेंद्र ठाकुर, रविंद्र चौहान, कपिल शर्मा, टी एस शाह, दिग्विजय सिंह ठाकुर, नीलम ठाकुर, बलदेव ठाकुर, लोकेश नेगी, अमित तोमर, एल आर ठाकुर व नेत्र वर्मा मौजूद रहे।