जल शक्ति विभाग को 350.15 करोड़ रूपये का नुक्सान , महकमे की 4833 स्कीमें प्रभावित : मुकेश अग्निहोत्री 

प्रदेश में लगातार हो रहे भारी बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। इस संबंध में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि भारी बारिश के चलते एचआरटीसी के 1007 रूटों पर चलने वाली बसों के रूटों को सस्पेंड किया गया है, जबकि राज्य तथा राज्य से बाहर चलने वाली परिवहन निगम की 452 बसें विभिन्न स्थानों पर बारिश के कारण रुकी

जल शक्ति विभाग को 350.15 करोड़ रूपये का नुक्सान , महकमे की 4833 स्कीमें प्रभावित : मुकेश अग्निहोत्री 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना  11-07-2023

प्रदेश में लगातार हो रहे भारी बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। इस संबंध में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि भारी बारिश के चलते एचआरटीसी के 1007 रूटों पर चलने वाली बसों के रूटों को सस्पेंड किया गया है, जबकि राज्य तथा राज्य से बाहर चलने वाली परिवहन निगम की 452 बसें विभिन्न स्थानों पर बारिश के कारण रुकी हुई हैं। उन्होंने परिवहन निगम के स्टाफ को निर्देश दिए हैं कि जहां पर भी जोखिम हो वहां पर बसों को न चलाएं तथा बस चालक पूर्णत: एहतियात बरतें ताकि किसी प्रकार का नुकसान न हो। 
 
 
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में अब तक भारी बारिश के कारण जल शक्ति विभाग की 4833 स्कीमें प्रभावित हो चुकी हैं, जिससे 350.15 करोड़ के नुकसान का आंकलन किया है। ज्यादातर पेयजल स्कीमें नदी, नालों व खड्डों के किनारे होने के चलते प्रभावित हुई हैं। इसके अतिरिक्त सिंचाई, सीवरेज व बाढ़ नियंत्रण की योजनाओं को भी भारी नुकसान हुआ है। प्रदेश में कुल 10067 वाटर सप्लाई स्कीमें हैं, जिसमें 223.63 करोड़ की 3737 पेयजल आपूर्ति योजनाएं, 85.13 करोड़ रुपए की 983 सिंचाई योजनाएं, 30.70 करोड़ रुपए की सीवरेज तथा दस करोड़ की 53 बाढ़ नियंत्रण योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। 
 
 
उपमुख्यंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि प्रदेश में लोक निर्माण विभाग को 250 करोड़ रुपए की क्षति हुई है, जिसमें सडक़ों व पुलों को भारी नुकसान पहुंचा है। ऊना-घालूवाल सडक़ पर 60 वर्ष पुराने घालूवाल पुल को वाहनों के यातायात के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। इस संबंध में उन्होंने इस पुल को नए सिरे से बनाने के लिए एनएचआई के अफसरों तथा उपायुक्त ऊना को आवश्यक निर्देश दिए हैं।