ट्रक आपरेटरों ने पंजाब-हिमाचल बार्डर पर मालवाहक गाडिय़ों को रोकने के लिए बनाई रणनीति 

ट्रक आपरेटरों द्वारा पंजाब-हिमाचल बार्डर पर मालवाहक गाडिय़ों को रोकने के लिए पूरी तरह से रणनीति तैयार कर ली है। हालांकि शुक्रवार से गाडिय़ां रोकी जानी थी, लेकिन ट्रक आपरेटर कोई भी कमी नहीं छोडऩा नहीं चाहते थे

ट्रक आपरेटरों ने पंजाब-हिमाचल बार्डर पर मालवाहक गाडिय़ों को रोकने के लिए बनाई रणनीति 

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर       18-02-2023

ट्रक आपरेटरों द्वारा पंजाब-हिमाचल बार्डर पर मालवाहक गाडिय़ों को रोकने के लिए पूरी तरह से रणनीति तैयार कर ली है। हालांकि शुक्रवार से गाडिय़ां रोकी जानी थी, लेकिन ट्रक आपरेटर कोई भी कमी नहीं छोडऩा नहीं चाहते थे, जिसके लिए ट्रक ओपेरटरो ने शुक्रवार को पहले स्वारघाट के होटल कहलूर में बैठक का आयोजन किया। 

जिसमें चार वार्डों नयनादेवी, छड़ोल, तनवोल और कोठीपुरा के ट्रांसपोर्टरों ने भाग लिया और आगामी रणनीति हेतु विचार-विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि शनिवार से पंजाब और हरियाणा की तरफ से भवन निर्माण संबंधी कच्चा माल ईंट, रेत और बजरी भरकर लेकर आने वाली माल वाहक गाडिय़ों को हिमाचल सीमा के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। 

यह भी निर्णय लिया गया कि ट्रक आपरेटर हिमाचल के बॉर्डर पर बाहरी राज्यों से आ रहे इन मालवाहक वाहनों को रोकेंगे और अगर वाहनों में ओवरलोड पाया जाता है तो पुलिस के सहयोग से मौके पर ही एमवीआई एक्ट के तहत उनके चालान भी करवाए जाएंगे। शनिवार को चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाई-वे सडक़ मार्ग पर चारों वार्डों के ट्रक ऑपरेटरों द्वारा नाकाबंदी की जाएगी।