ट्रेनी पटवारी और महिला के बीच जूतम परेड के बाद हुआ समझौता
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 01-04-2021
पांवटा साहिब में गक्त दिनों हुए पीडब्ल्यूडी भवन में एक महिला ने ट्रेनी पटवारी के ऊपर जूतम परेड कर दी थी। जिस मामले में महिला ने यू टर्न ले लिया है। उनके बीच आपसी समझौता हो गया है।
आपसी समझौता होने के बाद अब महिला को लेकर अनेकों सवाल उठने लगे हैं।जहां वायरल वीडियो में महिला ने मीडिया के सामने परेशानी व्यक्त कर सहयोगी पटवारी के ऊपर जूते बरसाए। जिसके बाद मीडिया में भी यह वीडियो आग की तरह वायरल हो गई थी।
वायरल हुई वीडियो में महिला ने आरोप लगाया था कि पटवारी व उसका सहयोगी ट्रेनी पटवारी महिला को रात के समय फ़ोन करके उसे परेशान करते थे व काम के बहाने कई घण्टों तक ऑफिस में बिठाकर रखते थे।
हालांकि बताते चले कि महिला उत्पीड़न से जुड़े मामले को गम्भीरता से लेते हुए डीआरओ नाहन ने तहसीलदार पांवटा से रिपोर्ट तलब की हैं। जिसकी रिपोर्ट विभागीय अधिकारी ने पांवटा पुलिस की कार्यवाही अनुसार आगे प्रेषित कर दी हैं।
इस बारे में नायब तहसीलदार इंदर कुमार ने बताया कि मामले की रिपोर्ट डीआरओ नाहन को भेजी गई हैं। जिसकी उनकी पास भी कॉपी पड़ी है और इसमें महिला ने लिख के दिया है कि अब उनके बीच समझौता हो गया है।