ट्रैफिक जाम से छुटकारा पाने के लिए शिमला में तैनात होंगे ट्रैफिक वालंटियर

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में ट्रैफिक की वजह से सैलानियों व आम जनता को हो रही परेशानी से निजात दिलाने के लिए शिमला पुलिस ने एक नायाब तरीका

ट्रैफिक जाम से छुटकारा पाने के लिए शिमला में तैनात होंगे ट्रैफिक वालंटियर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    22-05-2022

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में ट्रैफिक की वजह से सैलानियों व आम जनता को हो रही परेशानी से निजात दिलाने के लिए शिमला पुलिस ने एक नायाब तरीका निकाला है। पुलिस ने मैनपावर बढाकर ट्रैफिक को कंट्रोल करने का फॉर्मूला ईजाद किया है। 

इसके लिए शहर में ट्रैफिक वालंटियर तैनात किए जाएंगे। दिलचस्प ये है कि इन ट्रैफिक वालंटियर को पारिश्रमिक भी दिया जाएगा। पुलिस का ये अदभुत रोजगार प्रदाता कदम बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात है।

पुलिस के मुताबिक एक दिन में तीन घंटे ट्रैफिक वालंटियर से काम लिया जाएगा। इसकी एवज में इन्हें 100 रुपये प्रतिदिन का पारिश्रमिक मिलेगा। खास बात ये है कि पुलिस में वालंटियर बनने वालों को अनुभव प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। 

तैनाती देने से पूर्व युवाओं को पुलिस ट्रेंड करेगी। इन्हें बताया जाएगा कि किस तरह से ट्रैफिक काे कंट्रोल किया जाता है।18 वर्ष से 30 वर्ष तक की आयु के व्यक्ति ट्रैफिक वालंटियर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

इसके लिए आवेदनकर्ता का 12वीं पास होना अनिवार्य है। प्रति दिन का 100 रुपये पुलिस देगी। 3 घंटे तक रोजाना पुलिस इनकी मदद लेगी। इच्छुक व्यक्ति एसपी कार्यालय या ट्रैफिक कंट्रोल रूम से इसके लिए फार्म ले सकता है।