मनाली के बाद अब कुल्लू में ले सकेंगे स्नो इग्लू का लुत्फ

मनाली के बाद अब कुल्लू में ले सकेंगे स्नो इग्लू का लुत्फ

यंगवार्ता न्यूज़- मनाली  25-12-2020

सैलानी अब इग्लू(बर्फ का घर) का हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भी मजा ले सकेंगे। जिला मुख्यालय के साथ लगते ट्रैकिंग स्थल चंद्रखणी के साथ लगते सोइलांग पधर में दो इग्लू को निर्माण किया गया है। 

शुक्रवार को इन इग्लू को शुभारंभ लेखक गणेश गनी ने किया। वाइल्ड लैंड एडवेंचर कैंप की ओर से तैयार घाटी के पहले इग्लू से खराहल घाटी को नई पहचान मिलेगी।

अब बाहरी पर्यटकों के लिए मनाली की भांति यहां पर भी विंटर सीजन में मिलने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। क्रिसमस के मौके पर शुरू हुए इग्लू को खराहल घाटी के युवा गोविंद राम और उनके सहयोगियों ने तैयार किया। 

गणेश गनी ने कहा कि इस पहल से घाटी में पर्यटन के द्वार खुलेंगे और युवाओं को स्वरोजगार के नए अवसर प्रदान होंगे। इग्लू में एक रात के ठहराव के लिए आठ हजार रुपये तय किए गए हैं। इसमें डिनर और सुबह का नाश्ता भी होगा।