बर्फीली वादियों का दीदार करने तीन महीनों में अटल टनल से गुजरी एक लाख गाडिय़ां

विश्व पटल में सामरिक दृष्टि से प्रसिद्ध अटल टनल रोहतांग सैलानियों से पैक हो गई है। बर्फ की चादर की नीचे लाइट्स से चमचमाती अटल टनल रोहतांग को देशी-विदेशी मेहमानों ने करीबी से निहारा

बर्फीली वादियों का दीदार करने तीन महीनों में अटल टनल से गुजरी एक लाख गाडिय़ां
बर्फीली वादियों का दीदार करने तीन महीनों में अटल टनल से गुजरी एक लाख गाडिय़ां

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू  27-03-2023

विश्व पटल में सामरिक दृष्टि से प्रसिद्ध अटल टनल रोहतांग सैलानियों से पैक हो गई है। बर्फ की चादर की नीचे लाइट्स से चमचमाती अटल टनल रोहतांग को देशी-विदेशी मेहमानों ने करीबी से निहारा। विंटर सीजन में अटल टनल, बर्फ और लाहुल की बर्फीली वादियों का दीदार करने के लिए लाखों पर्यटक लाहुल घाटी पहुंचे। हालांकि बर्फ का दीदार करने के लिए सिस्सु एरिया ही खुला रहा। 
 
 
यहां काफी संख्या में बाहरी राज्यों से पर्यटक पहुंचे। वहीं, पर्यटकों की सुरक्षा के लिए लाहुल-स्पीति प्रशासन, पुलिस प्रशासन डीडीएमए, बीआरओ की टीम तैनात है। पिछले साल की भांति इस बार जनवरी से लेकर मार्च महीने में काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे। आंकड़ों पर नजर दौड़ाए तो, इस बार विंटर सीजन में जनवरी से लेकर अब तक कुल 103983 वाहनों ने अटल टनल रोहतांग को आर-पार किया। 
 
 
इन वाहनों की संख्या के आंकड़ों पर चालू 2023 के इस वर्ष में जनवरी महीने से अब तक अटल टनल रोहतांग में 62920 वाहन इन और 5844 आउट हुए। यानी 103983 वाहन आर-पार हुए हैं। 2022 के पूरे वर्ष के आंकड़ों पर गौर करें तो 636155 वाहन इन और 659796 वाहन आउट हुए थे। यानी 2022 में 1295951 वाहन लाहुल घाटी में इन और आउट हुए थे। 
 
एसपी लाहुल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि चालू वर्ष 2023 के तीन महीनों में काफी संख्या में पर्यटक वाहन लाहुल पहुंचे। पर्यटकों की सुरक्षा को पुलिस बल तैनात है।