बर्फीली वादियों का दीदार करने तीन महीनों में अटल टनल से गुजरी एक लाख गाडिय़ां
विश्व पटल में सामरिक दृष्टि से प्रसिद्ध अटल टनल रोहतांग सैलानियों से पैक हो गई है। बर्फ की चादर की नीचे लाइट्स से चमचमाती अटल टनल रोहतांग को देशी-विदेशी मेहमानों ने करीबी से निहारा
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 27-03-2023
विश्व पटल में सामरिक दृष्टि से प्रसिद्ध अटल टनल रोहतांग सैलानियों से पैक हो गई है। बर्फ की चादर की नीचे लाइट्स से चमचमाती अटल टनल रोहतांग को देशी-विदेशी मेहमानों ने करीबी से निहारा। विंटर सीजन में अटल टनल, बर्फ और लाहुल की बर्फीली वादियों का दीदार करने के लिए लाखों पर्यटक लाहुल घाटी पहुंचे। हालांकि बर्फ का दीदार करने के लिए सिस्सु एरिया ही खुला रहा।