बर्फ़बारी और बारिश से बगीचों को मिलेगी संजीवनी, सेब के पेड़ों होने लगी अच्छी फ्लावरिंग 

प्रदेश में हुई बारिश बागवानों के लिए राहत लेकर आई है। बारिश से बगीचों में लंबे समय तक नमी रहेगी और सेब के पेड़ों पर अच्छे फूल खिलेंगे। इससे पहले बढ़ते तापमान ने बागवानों को चिंता में छाल दिया था

बर्फ़बारी और बारिश से बगीचों को मिलेगी संजीवनी, सेब के पेड़ों होने लगी अच्छी फ्लावरिंग 

 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   27-03-2023

 

प्रदेश में हुई बारिश बागवानों के लिए राहत लेकर आई है। बारिश से बगीचों में लंबे समय तक नमी रहेगी और सेब के पेड़ों पर अच्छे फूल खिलेंगे। इससे पहले बढ़ते तापमान ने बागवानों को चिंता में छाल दिया था। बागवान आशंकित थे कि कहीं पेड़ों पर समय से पहले फूल न खिल जाएं। ऐसी स्थिति में फूलों के झड़ने की समस्या भी रहती है। 

 

अब हुई अच्छी बारिश ने सेब बागवानों को काफी हद तक राहत देने का काम किया है। बागवानी विशेषज्ञों का कहना है कि सेब के पेड़ों में अप्रैल में फ्लावरिंग अच्छी होने की पूरी संभावना है। प्रदेश में अभी कुछ दिन और बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने लगाया है। मार्च अंत में दो-तीन दिन और बारिश होती है तो फूल पूरी तरह से खिल पाएंगे और ये फूल लंबे समय तक सेब के पेड़ों पर टिकेंगे। 

 

अप्रैल में फूल अच्छी तरह से खिलने से फलों की सेटिंग में मदद मिलेगी। बागवानों ने सर्दियों में अपने बगीचों में खाद डाली थी। इस बार बगीचों में नमी मिलने से पेड़ों में तेजी से पौष्टिकता भी मिल पाएगी। विशेषज्ञों का कहना है कि अप्रैल में सेब के पेड़ों में खिलने वाले फूल लंबे समय तक टिके रहेंगे और फलों की अच्छी सेटिंग में मदद मिलेगी। 

 

फलों की सेटिंग तक मौसम साथ देता रहा तो गुणवत्ता वाले सेब की पैदावार ज्यादा रहेगा। फूलों और फलों के झड़ने की समस्या कम रहेगी। बागवानी विशेषज्ञ डा. एसपी भारद्वाज ने कहा कि मार्च की बारिश से बगीचों में लंबे समय तक नमी बनी रहेगी और सेब के पेडों तक खाद की खुराक मिल सकेगी। 

 

इसके अलावा सेब के पेड़ों में फूल लंबे समय तक अच्छी तरह से खिले रहेंगे और ऐसा होने से सेब की सेटिंग भी अच्छी होगी। साथ ही गुणवत्ता वाला सेब पैदा हो सकेगा।