सिरमौर जंगलों में वन माफिया की गिद्ध दृष्टि, खलांडो बीट में देवदार के 107 स्लीपर व 10 लॉग्स बरामद
वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आया विभाग, चौकीदार पर गिरी निलंबिन की गाज
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 14-03-2021
वन मंडल रेणुकाजी के खलांडो बीट मे काटे गए देवदार के विशाल पेड़ो के मामले में डीएफओ श्रेठानन्द शर्मा द्वारा पिछले दो दिनों से लगातार छानबीन की जा रही है। अब तक की छानबीन में देवदार के 107 स्लीपर व 10 लाग्स बरामद हो चुके है। बरामद हुई लकड़ी की कीमत 10 लाख के करीब बताई जा रही है।
विभाग द्वारा इस मामले की पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करवाई जा रही है। गौरतलब है कि, इस बारे किसी शख्स द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ, जिसके बाद विभाग हरकत में आया। खलांडो बीट के एक चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है, जबकि वहाँ पर तैनात फारेस्ट गार्ड को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
गार्ड को रिलीव कर नाहन भेज दिया गया है। डीएफओ श्रेष्ठानंद शर्मा ने बताया कि जंगल मे देवदार के कुल 5 पेड़ काटे गए है, सभी पेड़ संभावतय 8 मार्च को काटे गए तथा 9 मार्च की रात को लकड़ी का ढुलान शुरू किया गया। उन्हें 10 मार्च को इसकी जानकारी मिल गई थी और इसी दिन डिप्टी रेंजर को मौके पर भेज दिया गया था।
छानबीन करने के बाद डिप्टी रेंजर को इस मामले में कोई खास कामयाबी हासिल नही हुई। उन्होंने बताया कि शनिवार से वह खुद घटनास्थल पर तहकीकात कर रहे हैं तथा अब तक 107 स्लीपर व 10 लॉग्स बरामद हो चुके हैं। इस कटान को अंजाम देने में किसी बड़ी मछलियों का हाथ होने की आशंका है। मामले में किसी बाहरी व्यक्ति का हाथ होने की भी पूरी संभावनाए है।
डीएफओ ने बताया कि काटी गई लकड़ियों की तस्करी की योजना थी। उन्होंने बताया कि तीन पेड़ो को किसने काटा है इस बारे में अभी तक पता नही चल पाया है मगर दो पेड़ एक स्थानीय व्यक्ति ने काटे है। डीएफओ ने बताया तस्कर अभी पकड़ से बाहर है, मगर एक दो दिन के भीतर उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।