25 के बाद दुकानें खोलने की अनुमति नहीं मिली तो 26 से सभी दुकानें बंद करेंगे व्यापारी 

25 के बाद  दुकानें खोलने की अनुमति नहीं मिली तो 26 से सभी दुकानें बंद करेंगे व्यापारी 

यंगवार्ता न्यूज़ - चौपाल  23-05-2021

व्यापार मंडल नेरवा ने वर्चुअल बैठक के माध्यम से कोरोना कर्फ्यू को लेकर आगामी रणनीति तैयार कर ली है। व्यापारियों से मांगे गए सुझाव के आधार पर निर्णय लिया गया है कि अगर सरकार 25 मई के बाद सभी वर्ग की दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान करती है, तो व्यापार मंडल इसका स्वागत करेगा, वरना 26 मई से 31 मई तक राशन, डेली नीड्स सहित सभी दुकाने पूरी तरह बंद रखी जाएंगी। 
 
ढाबा यूनियन के अध्यक्ष बलदेव तंगड़ाइक ने व्यापार मंडल के फैसले का स्वागत करते हुए भरपूर समर्थन देने की बात कही है।व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव भिख्टा ने लालपानी से लेकर दवड्डा तक के सभी व्यापारियों से आग्रह किया है कि पहले की तरह ही व्यापार मंडल नेरवा का सहयोग करे।