मनरेगा कनवरजेंस में करोड़ों के कार्यों को अंजाम दे रही हैं पंचायतें : वीरेंद्र कंवर
ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, कृषि और पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मंगलवार को ग्राम पंचायत पंजोत में लगभग साढे 16 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का उदघाटन
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 28-02-2022
ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, कृषि और पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मंगलवार को ग्राम पंचायत पंजोत में लगभग साढे 16 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का उदघाटन किया।
उन्होंने लगभग 53 लाख रुपये से बनने वाले नए पंचायत घर और करीब 35 लाख रुपये की अनुमानित लागत से विकसित किए जाने वाले पंचवटी पार्क की आधारशिला भी रखी।
जनसभा को संबोधित करते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पंचवटी पार्क में बच्चों के लिए झूलों के अलावा ओपन जिम और कई अन्य सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मनरेगा के माध्यम से गांवों के चहुमुखी विकास के लिए करोड़ों रुपये का बजट उपलब्ध करवा रही है तथा कई पंचायतें मनरेगा कनवरजेंस के माध्यम से बड़े-बड़े विकास कार्यों को भी अंजाम दे रही है।
इसी कड़ी में सुजानपुर के निकट भलेठ में भी एक बेहतरीन धार्मिक एवं पर्यटन स्थल विकसित किया जा रहा है। वीरेंद्र कंवर ने बताया कि प्रदेश सरकार पंचायत कार्यालयों का निर्माण अब बहुउद्देश्यीय भवनों के तौर पर कर रही है। इससे लोगों को एक ही छत के नीचे कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन का दायरा बढ़ाए जाने से लाखों वरिष्ठ नागरिक एवं जरुरतमंद लोग लाभान्वित हो रहे हैं। विभिन्न कारणों से असहाय जिंदगी जी रहे लोगों के लिए प्रदेश सरकार की सहारा योजना एक बहुत बड़ा सहारा साबित हो रही है। इनके अलावा अन्य योजनाओं का सीधा लाभ गरीब, जरुरतमंद और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों तक पहुंच रहा है।
वीरेंद्र कंवर ने स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए उत्पादों का अवलोकन किया तथा इन उत्पादों की सराहना की। उन्होंने इन उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग पर जोर दिया तथा इनकी बिक्री हेतु शैड के निर्माण के लिए दस लाख रुपये तथा पंचायत के कॉमन सर्विस सेंटर के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की।
इस मौके पर भोरंज भाजपा मंडल के अध्यक्ष देशराज शर्मा और महामंत्री एवं स्थानीय पंचायत प्रधान चमन ठाकुर ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष बबली देवी, उपाध्यक्ष नरेश कुमार, बीडीसी उपाध्यक्ष प्यार चंद चौहान, अन्य जनप्रतिनिधि, भाजपा मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम लाल, अन्य पदाधिकारी, एसडीएम हमीरपुर डॉ. चिरंजी लाल चौहान और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।